Haryana News: हरियाणा में वर्ष 2024 के अंत में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने हैं। इससे पहले हरियाणा की वर्तमान भाजपा सरकार नागरिकों के हित में तमाम फैसले ले रही है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) के नेतृत्व में बीते दिन मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें लाखों नागरिकों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना व ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है।
हरियाणा (Haryana News) सरकार ने युवाओं के हित को देखते हुए आईटी सक्षम युवा आयोजन 2024 के अंतर्गत हजारों युवाओं का रोजगार देने का भी फैसला लिया है। हरियाणा सरकार का दावा है कि राज्य में नागरिकों की हित उनकी प्रथम प्राथमिकता है और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय
हरियाणा में सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार अब जींद जिले के गांव बडनपुर और सुंदरपुरा के तहसील उचाना से हट कर नरवाना में शामिल होंगे। इसके अलावा आईटी सक्षम युवा आयोजन 2024 के पहले चरण में 5000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वहीं हरियाणा के गांव सेरधा में स्थित अमरनाथ भगत जयराम गर्ल्स कॉलेज का अधिग्रहण राज्य सरकार करेगी।
हरियाणा सरकार ने राज्य में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटि नियम 2023 में संशोधन के लिए भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नूंह के गांव रंगला की 7 एकड़, 4 कनाल और 7 मरला भूमि मातृधारा गोवंश रक्षण एवं संवर्धन ट्रस्ट को गौशाला बनाने के लिए 20 वर्ष के लिए पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
लाखों लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी सरकार
हरियाणा सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय लेते हुए समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के लोगों को किफायती आवास देने का निर्णय लिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना को मंजूरी दी गई है। हरियाणा सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्रथम चरण में आर्थिक रूप से पिछड़े 1 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। ध्यान देने योग्य बात ये होगी कि आवास पाने के लिए लाभार्थी की सलाना आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए और साथ ही उसके परिवार में किसी के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।