Haryana News: हरियाणा में वर्ष 2024 के आखिरी महीनों में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने हैं। इससे पहले सूबे की वर्तमान सत्तारुढ़ दल राज्य में फिर एक बार अपना प्रभुत्व कायम रखने के लिए भरपूर प्रयासरत नजर आ रही है। इस क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) आए दिनों नया-नया ऐलान कर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्ग व अन्य वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
सीएम नायब सैनी ने इसी क्रम में स्पष्ट किया है कि हरियाणा (Haryana News) के विभिन्न सरकारी विभागों में पारदर्शी भर्तियां हो रही है। युवाओं की मांग और आवश्कता को देखते हुए राज्य के विभिन्न विभागों में 50000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को और तेज किया गया है जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराया जा सके।
हजारों रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज
हरियाणा के अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 50000 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया को गति दी गई है। इसकी जानकारी सीएम नायब सैनी के हवाले से ही सामने आई है। सीएम सैनी के आधिकारिक एक्स मीडिया हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार पारदर्शिता के माध्यम से 50000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज गति से जारी रखेगी।
हरियाणा सरकार का दावा है कि इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जा सकेंगे जिससे कि राज्य विकास पथ पर अग्रसर रहे।
10 साल में लाखों नौकरियां
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अपनी सख्त एवं स्वच्छ छवि के साथ तेजी से उभरते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य के विभिन्न विभागों में पारदर्शिता के साथ युवाओं तो नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के 1.32 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिली हैं। राज्य सरकार का दावा है कि आगामी समय में भी नौकरी में भर्ती देने का ये क्रम जारी रहेगा जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं को लाभवान्वित किया जा सके।