Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने रोडवेज बस यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार के परिवहन विभाग की ओर से ‘हैपी स्कीम’ की शुरुआत की गई है। इसके तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले ‘हैपी कार्ड’ धारक यात्रियों को एक वर्ष में 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।
हरियाणा सरकार के इस फैसले को लोक कल्याणकारी बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि इससे लाखों की संख्या में लोग अपने पैसों की बचत कर सकेंगे। ध्यान देने योग्य बात ये है कि परिवहन विभाग की ‘हैपी स्कीम’ का लाभ अंत्योदय परिवारों से आने वाले नागरिक ही उठा सकेंगे और उनके लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
परिवहन विभाग की खास पहल
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार चला रही भाजपा सरकार लगातार लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं ला रही है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार की परिवहन विभाग की ओर से भी एक खास पहल की गई है और ‘हैपी स्कीम’ नामक एक योजना लॉन्च की गई है।
हरियाणा परिवहन विभाग के हैपी स्कीम के तहत राज्य के नागरिकों को रोडवेज बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों के नाम से ‘हैपी कार्ड’ जारी किया जा रहा है जिसके लिए लाभार्थी को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं शेष कार्ड की लागत 109 रुपये और कार्ड की वार्षिक रख रखाव के लिए लगने वाले 79 रुपये शुल्क का भुगतान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
लाखों यात्रियों को होगा फायदा
हरियाणा सरकार के परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गई हैपी कार्ड योजना से राज्य के लाखों नागरिक लाभवान्वित हो सकेंगे। परिवहन विभाग का कहना है कि हैपी कार्ड स्कीम के तहत प्रदेश के 24 लाख परिवारों को हर साल 1 हजार किलोमीटर की रोडवेज से मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया जाएगा।
ध्यान देने योग्य बात ये है कि इस योजना का लाभ अंत्योदय परिवार के अंतर्गत आने वाले वे ही परिवार उठा सकते हैं जिनकी आय एक लाख रुपये वार्षिक तक हो।