Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंHaryana News: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण राज्य सरकार का अहम...

Haryana News: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण राज्य सरकार का अहम फैसला, अगले आदेश तक सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Bajrang Punia: अगले 4 वर्षों तक फुल टाइम पॉलिटिकल पारी खेलेंगे ओलंपिक पदक विजेता! NADA के बैन से कैसे निपटेंगे?

Bajrang Punia: राजनीति के साथ अपने मूल काम को बढ़ावा देना और कर्तव्य पथ पर चलना थोड़ा कठिन होता है। यही वजह है कि कई शख्सियत राजनीति या मूल मार्ग में किसी एक को चुनते हैं।

BJP शीर्ष नेतृत्व ने Nayab Singh Saini को सौंपी हरियाणा की कमान, क्या भविष्य में सरकार संचालन होगा आसान?

Nayab Singh Saini: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के नतीजों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए घमासान का दौर जारी थी। हालाकि अब सब कुछ स्पष्ट हो चुका है।

Haryana News: Nayab Saini के नाम पर कहां फंसा पेंच? हरियाणा में मुख्यमंत्री चुनने से पहले BJP के सामने क्या हैं चुनौतियां?

Haryana News: राजनीति संभावनाओं का खेल है और यहां कब क्या हो जाए इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है। इस कथन का सरल उदाहरण है हरियाणा का विधानसभा चुनाव।

Haryana News: दिल्ली और उसके आस-पास के राज्यों में लगातार वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर भी गंभीर से बहुत गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने पहले ही स्कूलों को 5वीं क्लास तक ऑनलाइन पढ़ाने का आदेश दे दिया है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए अगले आदेश तक 5वीं क्लास तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है (Haryana News)।

हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश

नायब सैनी सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूलों में क्लास 5वीं तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया है।

हालांकि जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए जल्द ही निर्देश जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते प्रदूषण राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है (Haryana News)।

Haryana में प्रदूषण से बुरा हाल

बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर से बहुत गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि राज्य सरकारों द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा में लगातार सांस संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि यह नया नहीं है, हर साल सर्दियों के महीने में हवा का गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाती है (Haryana News)।

दिल्ली में भी 5वीं तक सभी स्कूल किए गए बंद

मालूम हो कि बीते दिन यानि 15 नवंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी एक आदेश जारी करते हुए 5वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने को कहा था। मालूम हो कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है (Haryana News)।

Latest stories