Home ख़ास खबरें Haryana News: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण राज्य सरकार का अहम...

Haryana News: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण राज्य सरकार का अहम फैसला, अगले आदेश तक सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद; जानें डिटेल

Haryana News: बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा सरकार ने एक अहम आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अस्थायी रूप से राज्यों के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

0
Haryana News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Haryana News: दिल्ली और उसके आस-पास के राज्यों में लगातार वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर भी गंभीर से बहुत गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने पहले ही स्कूलों को 5वीं क्लास तक ऑनलाइन पढ़ाने का आदेश दे दिया है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए अगले आदेश तक 5वीं क्लास तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है (Haryana News)।

हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश

नायब सैनी सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूलों में क्लास 5वीं तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया है।

हालांकि जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए जल्द ही निर्देश जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते प्रदूषण राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है (Haryana News)।

Haryana में प्रदूषण से बुरा हाल

बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर से बहुत गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि राज्य सरकारों द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा में लगातार सांस संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि यह नया नहीं है, हर साल सर्दियों के महीने में हवा का गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाती है (Haryana News)।

दिल्ली में भी 5वीं तक सभी स्कूल किए गए बंद

मालूम हो कि बीते दिन यानि 15 नवंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी एक आदेश जारी करते हुए 5वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने को कहा था। मालूम हो कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है (Haryana News)।

Exit mobile version