Haryana News: राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बीच, हरियाणा (Haryana News) के पंचकूला जिले में पिंजौर नामक स्थान के निकट एक भीषण हादसा हो गया है। दरअसल पिंजौर में स्कूली बच्चों से भरी एक बस बीच सड़क में ही पलट गई जिसकी चपेट में आने से तीन दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल बताए जा रहे हैं।
एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बस हादसे में घायल लगभग 40 छात्र-छात्राओं को पिंजौर में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शासन के निर्देश पर घायल छात्र-छात्राओं का इलाज जारी है।
पिंजौर में भीषण सड़क हादसा
हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित पिंजौर नामक स्थान पर भारी बारिश के बीच आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देर सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बीच सड़क में ही पलट गई।
पिंजौर बस हादसे में अब तक लगभग 40 छात्र-छात्राएं व अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। शासन-प्रशासन की तत्परता से सभी घायल लोगों को पिंजौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल छात्र-छात्राओं का इलाज शुरू कर दिया है।
हादसे की जांच जारी
हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित पिंजौर के निकट हुए बस हादसे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक पिंजौर इलाके में सड़कें बेहद घूमावदार हैं और जिसके कारण वाहन को नियंत्रित करने में थोड़ी-बहुत दिक्कतें आती हैं। हालाकि स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन एक्टिव मोड में है और इसके पीछे का कारण ढ़ूंढ़ने काे लिए जांच की प्रक्रिया जारी है।