Haryana News: हरियाणा में वर्ष 2024 के अंतिम महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य की भाजपा सरकार एक्शन मोड मे नजर आ रही है और किसानों के साथ युवा वर्ग, महिला व गरीब परिवारों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लॉन्च कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज इसी क्रम में अंबाला में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का शुभारंभ किया।
केन्द्र सरकार की इस खास योजना के तहत राज्य के लाखों गरीब लोगों को उनके छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। सरकार का दावा है कि इससे राज्य के हर घरों में मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराया जा सकेगा।
लाखों परिवार को मिलेगी बिजली
हरियाणा में लाखों परिवार को मुफ्त बिजली देने के लिए आज राज्य सरकार ने आज प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का शुभारम्भ कर दिया है। सरकार का दावा है कि इस योजना से मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकेगा।
हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 1.80 लाख तक के वार्षिक आय वालों को 2 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए केन्द्र सरकार 60000 रुपये की सब्सिडी देगी। इसके अलावा राज्य सरकार भी 50000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी।
हरियाणा सरकार की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि 1.80 लाख से 3 लाख रुपये तक के वार्षिक आय वाले पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना लाभार्थियों को केन्द्र सरकार 2 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए 60000 रुपये की सब्सिडी देगी। वहीं राज्य सरकार भी इस क्रम में लाभार्थियों को 20000 रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराएगी।
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का लक्ष्य
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की शुरुआत 15 फरवरी, 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। इसके तहत लोगों तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। बता दें कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लाभार्थी अपने छतों पर सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का उत्पादन कर इसका इस्तेमाल करते हैं।