Haryana News: हरियाणा मके अलग-अलग शहरों में रहने वाले गरीबों के हित के लिए सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ की शुरुआत की गई है जिसके तहत लाभार्थियों को 30-30 गज के प्लॉट का कब्जा आवंटन पत्र जारी किया जा रहा है।
सीएम नायब सिंह सैनी के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज रोहतक जिले में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कर कब्जा आवंटन पत्र वितरित किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस योजना का लाभ उठा कर शहरों में रहने वाले गरीब भी अपने सपनों का आशियाना बना सकेंगे।
गरीबों के लिए कारगर है शहरी आवास योजना
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार शहर में रहने वाले गरीबों का सपना सारकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में आज हरियाणा के रोहतक जिले में ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत लाभार्थियों को 30-30 गज प्लॉट का कब्जा आवंटन पत्र बांटा गया है। वहीं जिन पात्र लोगों को प्लॉट नहीं मिल पाया है राज्य सरकार ने उनके बैंक खातों में 100000 रुपये की धनराशि भेजी है जिससे कि वे प्लॉच खरीद सकें।
हरियाणा सरकार का दावा है कि उनके इस खास योजना से शहर में रहने वाले गरीबों का सपना साकार हो सकेगा और वे छोटा ही सही पर घर तो बना सकेंगे।
हजारों लोगों तक पहुंचा है योजना का लाभ
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ का लाभ राज्य के हजारों गरीब लोगों तक पहुंच चुका है। शासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक हरियाणा के 14 शहरों में 15250 गरीबों को 30-30 गज का प्लॉट आवंटित कर उन्हें कागज भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं जिन लाभार्थियों को प्लॉट नहीं मिल सका है सरकार उनके बैंक खाते में एक लाख रुपये भेजेगी।
हरियाणा सरकार गरीबों को प्लॉट उपलब्ध कराने के अलावा उन्हें मुफ्त रोडवेज की यात्रा, सूर्य घर योजना के तहत फ्री बिजली व श्रमिकों के लिए सीधी आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रही है। सीएम नायब सैनी का दावा है कि उनकी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और उनके हितों को ध्यान में रख कर फैसले ले रही है।