Haryana News: हरियाणा में वर्ष 2024 के आखिरी महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में भाजपा के साथ विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी (AAP) भी कमर कसने में लगी है। AAP की ओर से पहले की ऐलान किया जा चुका है कि पार्टी अकेले अपने दम पर सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान अभी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के हाथों में सौंप दी गई है। इसी क्रम में आज सीएम मान ने हरियाणा के बरवाला से ‘बदला जनसभा’ को संबोधित करते हुए हुंकार भरने का काम किया। उनका कहना है कि दिल्ली, पंजाब के जैसे हरियाणा (Haryana News) की जनता भी बदलाव चाहती है और यहां भी आगामी चुनाव में बदलाव की हवा बहेगी।
हरियाणा में बहेगी बदलाव की हवा
राजधानी दिल्ली से निकट हरियाणा में वर्ष 2024 के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा की धरा से ‘बदला जनसभा’ को संबोधित किया।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब के जैसे अब हरियाणा में भी बदलाव की हवा बहेगी और यहां आगामी विधानसभा चुनाव में AAP विजय पताका पहराएगी। सीएम मान जनसभा को देखकर कहा है कि आपका इतनी बड़ी संख्या में घरों से निकलना इस बात का संकेत है कि अब हरियाणा की जनता एक नई कहानी लिखना चाहती है।
पंजाब में लोगों को मिल रही तमाम सुविधाएं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज हरियाणा में ‘बदला जनसभा’ को संबोधित करते हुए पंजाब का जिक्र किया और लोगों को बताया कि कैसे AAP की सरकार ने पंजाब की दशा-दिशा बदल दी है। सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों को घर-घर राशन, सरकार आपके द्वार, एसएसएफ जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। पंजाब में सरकार खुद लोगों के घर जाती है और उन्हें सुविधाएं प्रदान करती है।
सीएम मान पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि अब राज्य में बेहतरीन स्कूल बन रहे हैं और गरीब परिवारों के बच्चे बड़े-बड़े टेस्ट पास करके वकील, जज और अफसर बन रहे हैं। एक ही घर में दो-दो नौकरियां मिल रही हैं और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पंजाब के लोगों ने ईमानदार और साफ नियत वाली पार्टी को मौका दिया है।