Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यहरियाणाHaryana News: Gurugram से Panchkula तक बिछेगा सड़कों का जाल, 40 गाँव...

Haryana News: Gurugram से Panchkula तक बिछेगा सड़कों का जाल, 40 गाँव के लोगों को मिलेगा लाभ

Date:

Related stories

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Bajrang Punia: अगले 4 वर्षों तक फुल टाइम पॉलिटिकल पारी खेलेंगे ओलंपिक पदक विजेता! NADA के बैन से कैसे निपटेंगे?

Bajrang Punia: राजनीति के साथ अपने मूल काम को बढ़ावा देना और कर्तव्य पथ पर चलना थोड़ा कठिन होता है। यही वजह है कि कई शख्सियत राजनीति या मूल मार्ग में किसी एक को चुनते हैं।

BJP शीर्ष नेतृत्व ने Nayab Singh Saini को सौंपी हरियाणा की कमान, क्या भविष्य में सरकार संचालन होगा आसान?

Nayab Singh Saini: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के नतीजों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए घमासान का दौर जारी थी। हालाकि अब सब कुछ स्पष्ट हो चुका है।

Haryana News: हरियाणा की खट्टर सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी में है। इसके लिए सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) खास प्रयासरत नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों इसी क्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान पंचकुला (Panchkula) यमुनानगर नेशनल हाईवे पर अंडरपास, उचाना में नार्थर्न बाईपास व गुरुग्राम (Gurugram) से लेकर लोहारू तक रोड को अपग्रेड करने के लिए सर्वे को मंजूरी मिलने की खबर सामने आई है।

दावा किया जा रहा है कि खट्टर सरकार के इस कदम से हरियाणा (Haryana News) के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछता नजर आएगा और राज्य के कई इलाके इससे लाभवान्वित हो सकेंगे। ऐसे में आइए हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी विस्तार से देते हैं।

हरियाणा में सड़कों का निर्माण (Haryana News)

हरियाणा की खट्टर सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य के महेन्द्रगढ़ के बाघोत के पास 152 डी पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट बनेगा। इससे इलाके के लगभग 40 गाँव के लोगों को लाभ मिल सकेगा।

इसके अलावा सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में नार्थर्न बाईपास बनेगा। वहीं इसी परियोजना से ही राज्य के हिसार व जींद में बनने वाले बाईपास को मंजूरी मिली है।

दुष्यंत चौटाला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ही तीसरी परियोजना के तौर पर पंचकुला (Panchkula) यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26-27 डिवाइडिंग रोड अंडरपास बनाने को मंजूरी मिली है। दावा किया जा रहा है कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने के साथ ही हरियाणा के साथ विशेष तौर पर गुरुग्राम (Gurugram) के विभिन्न इलाकों में सड़कों का जाल बिछता नजर आएगा।

इन परियोजनाओं को जल्द मिलेगी रफ्तार

हरियाणा (Haryana News) सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी गुरुग्राम से फारुखनगर, झज्जर होते हुए लोहारू तक जाने वाली सड़क को अपग्रेड करने की तैयारी है। इसके तहत जल्द ही इस परियोजना का सर्वे किया जाएगा जिससे कि जल्द से जल्द इस सड़क को अपग्रेड किया जा सके।

हरियाणा के ही गुरुग्राम (Gurugram)-फरीदाबाद रोड को राजधानी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ने की संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि जल्द ही इस परियोजना को भी रफ्तार मिल सकेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories