Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा कई योजना चलाई जाती है। जिसमे शिक्षा से लेकर शादी तक शामिल है। इसी प्रकार की एक योजना Haryana सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसका नाम है, Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana, इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब लड़कियों की शादी के लिए अधिकतम 71 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। ताकि गरीब कन्याओं की विवाह में किसी प्रकार की अड़चने ना आए। चलिए आपको बताते है योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकरी।
क्या है Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana?
आपको बता दें कि Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के तहत नायब सैनी सरकार Haryana की बेटियों को उनकी शादी के लिए अधिकतम 71 हजार की धनराशि प्रदान कर रही है। एससी, डीटी, टपरीवास जिनकी सालाना आय 180000 रूपये या उससे कम है, उन्हें सरकार द्वारा विवाह के समय 71 हजार की धनराशि दी जाती है। योजना के मुख्य उद्देश्य किसी भी गरीब कन्याओं की धूमधाम से विवाह करवाना।
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के लिए पात्रता
अगर इस योजना के पात्रता की बात करें तो, लाभार्थी की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए, आवेदक Haryana का निवासी होना चाहिए। सालाना आय 1 लाख 80 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी एक से संबंधित होना चाहिए- विधवा, तलाकशुदा, अनाथ लड़की, एससी, डीटी या टपरीवास समुदायों का सदस्य या खिलाड़ी की बेटी शामिल है।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के आवेदन के लिए सबसे पहले सरकार के अधिकारिक वेबसाइट https://shaadi.edisha.gov.in/ पर जाना होगा। सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करना होगा। बताते चले इस योजना के तहत अभी तक कई कन्याओं का इसका लाभ मिल चुका है।