Home देश & राज्य HBSE Board 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का...

HBSE Board 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम, 81.65% छात्र हुए पास, भिवानी की नैंसी ने किया टॉप

0
HBSE Board 12th Result 2023

HBSE Board 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट haryana.indiaresults.com/hbse पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के नतीजे घोषित किए। उन्होंने कहा कि इस बार का रिजल्ट अच्छा रहा है। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। इस बार 12वीं की परीक्षा में 81.65% छात्र पास हुए हैं। जिसमें 87.11 प्रतिशत लड़कियां और 76.43 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट- haryana.indiaresults.com/hbse पर जाएं।
  2. यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  4. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

ये भी पढे़ं: Mallikarjun Kharge Summoned: इस बयान पर बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खरगे, 100 करोड़ के मानहानि मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

भिवानी की नैंसी ने किया टॉप

Haryana Board 12th Result में बेटियों ने बुद्धिमता का परचम फहराया है। टॉपर्स की सूची में भिवानी की नैंसी इस बार पहले स्थान पर रही हैं। इसी तरह करनाल की जसमीत कौर दूसरे और झझर की कनुज ने तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉपर्स लिस्ट में टॉप 3 में 5 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है और पांचों लड़कियां ही हैं।

6 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी। जहां, 10वीं की परीक्षा 25 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मार्च तक चली थी। तकरीबन 6,32,071 स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे। बोर्ड ने अब इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: MP Board 5th-8th Result: एमपी बोर्ड ने जारी किया 5वीं और 8वीं का परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Exit mobile version