Weather Today Updates: देश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। कहीं गर्मी के पसीने छुड़ा रखा है तो कहीं मौसम सुहावना बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली और मध्य भारत की बात करें तो यहां लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और गर्मी से हाल बेहाल है। आज देश के ज्यादातर राज्यों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में रविवार को मौसम साफ बना रहेगा। आगामी दिनों की बात करें तो तपतपाती गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने कई राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में लू को लेकर अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है। रविवार 21 मई को राज्य के कई जिलों में लू की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की मानें तो यूपी में आने वाले इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। इसी तरह राजस्थान, हरियाणा, प्रध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात सहित कई राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है।
यहां सुहावना रहेगा मौसम
IMD ने जहां कई राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है तो वहीं कई राज्यों में झमझम बारिश भी होगी। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत तथा अल्मोड़ा में बहुत हल्की बारिश की संभावना है। इसी तहर अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली कड़कने के साथ सामान्य बारिश हो सकती है। वहीं असम और मेघालय के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।