Hemant Soren: देश में बीते दो-तीन दिनों से लगातार सियासी खींचतान जारी है। इस क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भी राजनेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसमे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का नाम भी शामिल है जो कि अब तक लापता बताए जा रहे थे। हालाकि समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन अभी रांची (Ranchi) पहुंच गए हैं जहां वो सत्तारुढ़ दल से जुड़े विधायकों (MLAs) के साथ बैठक कर अहम फैसला ले सकते हैं।
हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से लगातार कसे जा रहे शिकंजे को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि सीएम सोरेन विधायकों के साथ बैठक कर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को राज्य की कमान सौंप सकते हैं। हालाकि इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Ranchi पहुंचे CM Hemant Soren
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) कथित रुप से लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है जिसमे CM सोरेन को हाल ही में 10वां समन दिया गया था। उन्हें 29 या 30 जनवरी को ईडी के समक्ष प्रस्तुत होना था। हालाकि सीएम सोरेन इस दौरान ईडी के समक्ष नहीं प्रस्तुत हुए।
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार CM सोरेन अब रांची (Ranchi) पहुंच गए हैं जहां वो सत्तारुढ़ दल के सभी विधायकों के साथ मीटिंग करने वाले हैं। हालाकि इस संबंध में सत्तारुढ़ दल की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।
Hemant Soren ले सकते हैं अहम फैसला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लगातार कसे जा रहे शिकंजे के बाद हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की गिरफ्तारी को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। सीएम सोरेन के अलावा उनके समर्थक भी इसको लेकर आरोप लगाते रहे हैं कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। इसी क्रम में उनके द्वारा की जाने वाली मीटिंग को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
खबरों की माने तो अगर ईडी की कार्रवाई में बात सीएम हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी तक पहुंची तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) झारखंड की कमान संभालते नजर आ सकती हैं। सीएम सोरेन विधायकों के साथ बैठक कर इस पूरे प्रकरण में अहम निर्णय ले सकते हैं।
दावा किया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में कल्पना सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना जा सकता है और उनकी ताजपोशी की जा सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड की सियासत किस करवट रुख बदलती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।