Himanchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में स्थित ‘आनी’ उपमंडल में यात्रियों से भरी एक निजि बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक आज देर दोपहर एक निजि बस शकेलहड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। कुल्लू (Kullu) में हुए इस हादसे की चपेट में आने से बस ड्राइवर की मौत तत्काल होने की खबर है। कई ऐसे यात्री हैं जो हादसे की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। कुल्लू जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने भी मामले का संज्ञान लेकर राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
Kullu में गहरी खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस!
हिमाचल प्रदेश के सुदूर पहाड़ी इलाकों में स्थित कुल्लू के ‘आनी’ उपमंडल में आज भीषण हादसा हुआ। कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक निजि बस आनी के शकेलहड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। कुल्लू की डीसी ने स्पष्ट किया कि बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। शेष घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। कुल्लू प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है और राहत-बचाव से जुड़े कार्य को अंजाम दे रही है।
CM Sukhvinder Singh Sukhu ने लिया Kullu Bus Accident का संज्ञान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू में हुए भीषण बस हादसे (Kullu Bus Accident) से जुड़े मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”