Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यReliance Capital: क्या अब बिक जाएगी अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल ?...

Reliance Capital: क्या अब बिक जाएगी अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल ? इस कंपनी ने लगाई 9650 करोड़ की सबसे ऊंची बोली

Date:

Related stories

Reliance Capital: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को नया खरीददार मिल गया है। कंपनी को खरीदने के लिए दूसरे राउंड की बोली पूरी हो चुकी है। इस बोली में गई बोलीदाता पहुंचे थे, लेकिन रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए सिर्फ हिंदुजा ग्रुप ने ही दिलचस्पी दिखाई। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए हिंदुजा ग्रुप ने 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

इकनॉमिक टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कैपिटल की नीलामी प्रक्रिया में दो और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन उन्होंने बोली तक जमा नहीं की. हिंदुजा के अलावा इस रेस में टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स और ओकट्री कैपिटल शामिल थीं. दोनों कंपनियों ने पहले संकेत दिए थे कि वे नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगीं, लेकिन दोनों कंपनियों ने बोली तक जमा नहीं करवाई।

रिपोर्ट के कहा गया है कि बुधवार को हुई मॉक ऑक्शन ड्रिल और नीलामी से पहले की चर्चा में टोरेंट शामिल हुई थी, लेकिन बाद में कंपनी ने बोली जमा नहीं करवाई। रिलायंस कैपिटल की निलामी के लिए कर्जदाताओं ने लिए 9,500 करोड़ रुपये की सीमा निर्धारित की थी, जिसमें अग्रिम नकदी के रूप में न्यूनतम 8,000 करोड़ रुपये शामिल थे।

हिंदुजा एकमात्र बोलीदाता

रिलायंस कैपिटल की नीलामी प्रक्रिया के पहले राउंड में हिंदुजा ग्रुप ने 9,510 करोड़ की पेशकश की. जिसके बाद दूसरे राउंड में हिंदुजा ग्रुप ने बोली बढ़ाकर 9,650 करोड़ रुपये कर दी। जिस पर किसी ने भी काउंटर बोली पेश नहीं की। बता दें कि हिंदुजा की पेशकश उधारदाताओं के लिए 41 फीसदी की कर्ज वसूली के बराबर है।

ये भी पढ़ें: Congress PM candidate: टूटने की कगार पर राहुल का सपना! क्या प्रियंका को PM का चेहरा बनाने की तैयारी में कांग्रेस ?

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories