Home देश & राज्य चीनी गीदड़ भभकी पर गृह मंत्री Amit Shah की दहाड़, बोले- ‘सुई...

चीनी गीदड़ भभकी पर गृह मंत्री Amit Shah की दहाड़, बोले- ‘सुई की नोक बराबर जमीन भी कोई नहीं ले सकता’

0

Amit Shah Arunachal Visit: केंद्रीय ग्रहमंत्री अमितशाह ने आज चीन को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘वो जमाने चले गए जब भारत की भूमि पर कोई कब्जा कर सकता था। अब कोई भी सीमा की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता, सुई की नोंक बराबर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता।’  गृहमंत्री अमित शाह आज 10 अप्रैल 2023 को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर गए हैं। इस पर चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि ये सीमा के अनुकूल नहीं है। गृहमंत्री की यात्रा से चीन की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है। चीन इसका कड़ा विरोध दर्ज करता है। इसके साथ ही आज गृहमंत्री ने अरुणाचल के किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ के साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।

गृहमंत्री का चीन को करारा जवाब

बता दें आज गृहमंत्री अमित शाह असम और अरुणाचल के दौरे पहुंचे थे। चीन के द्वारा दौरे का विरोध करने पर जवाब देते हुए कहा कि ‘अरुणाचल भारतमाता के मुकुट का एक दैवितमान मणि है,इस धरती को यह नाम भगवान परशुराम ने दिया है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का बच्चा तक इस प्रदेश को सूर्यदेव की पहली किरण की धरती के नाम से जानता है।’

इसे भी पढ़ेंःGhulam Nabi Azad के दावे पर BJP ने Rahul Gandhi को घेरा, पूछा- ‘ये अवांछित बिजनेसमैन कौन

चीन ने जताई दौरे पर आपत्ति

इससे पहले आज जब चीन सीमा से एक किमी पहले गृहमंत्री शाह के किबिथू पहुंचने पर चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि ये सीमा के अनुकूल नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा से चीन की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। क्योंकि जंगनान का इलाका चीनी क्षेत्र है।

किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का शुभारंभ

‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ एक केंद्र प्रायोजित योजना है जो कि भारत के सीमावर्ती इलाकों विशेषकर चीन सीमा से सटे राज्यों के 19 जिलों के 46 ब्लॉक में 2967 गावों को व्यापक रूप से विकसित करने की योजना का हिस्सा हैं। इसके लिए मोदी सरकार ने वित्तवर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4800 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। जिसमें प्रमुख रूप से 2500 करोड़ रुपए तो केवल इन गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए ही आवंटित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ेंःBomb attack on TMC office: बंगाल में TMC दफ्तर पर बम से हमला और फायरिंग! इस संगठन को ठहराया जिम्मेदार

Exit mobile version