Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंकल का मौसम 20 Dec 2024: Bihar, Punjab में भीषण शीतलहर ने...

कल का मौसम 20 Dec 2024: Bihar, Punjab में भीषण शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट, झारखंड में बारिश से बढ़ेगी मुसीबत; जानें वेदर अपडेट

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी! जानें UP, MP, Uttarakhand में कैसा रहेगा...

कल का मौसम 19 Dec 2024: कल का मौसम 19 Dec 2024 कैसा रहेगा मौसम? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा होगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग आतुर भी होंगे। ऐसे में हम इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हो चुके हैं ताकि आपको मौसम से जुड़े अपडेट पता चल सके।

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

कल का मौसम 20 Dec 2024: बीते दो दिनों से दिल्लीवासियों को घने कोहरे की मार झेलना पड़ रहा है, आलम यह है कि सड़क पर लो विजिबिलिटी के कारण गाड़ियां नहीं दिख रही है। कमोबेश उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड से हालात बिगड़ते जा रहा है। पहाड़ों पर तो कई जगहों पर तो पानी जमना शुरू हो गया है। पंजाब, हरियाणा में शीतहर ने कंपकंपी छुड़ा रखी है तो झारखंड में लोगों का बारिश का डर सता रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 20 Dec 2024 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Punjab के कई जिलों में शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत

बिहार में घने कोहरे और शीतलहर ने मानों आफत मचा रखी है। सुबह के वक्त कई किलोमीटर तक विजिबिलिटी जीरो हो जारी है, वहीं शीतलहर के कारण लोग मोटी-मोटी जैकटे, टोपी पहनकर घर से बाहर निकल रहे है। वहीं अगर कल की बात करें तो कल विभाग ने बिहार के बांका, मोतिहारी, पटना, राजगीर, नवादा, बेगूसराय, हाजीपुर, सीवान समेत कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है। पंजाब के कई जिलों में तो तापमान 3 डिग्री तक पहुंच चुका है। विभाग के अनुसार कल अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, जालंधर पठानकोट समेत कई जिलों में शीतलहर में चलने की उम्मीद जताई है।

Delhi में कल का मौसम 20 Dec 2024 कैसा रहेगा?

बीते दो दिनों से सुबह के वक्त पास की चीजें देखना मुश्किल हो गया है। बता दें कि घने कोहरे और ठंड ने दिल्ली में रहने वाले लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है, जिसके कारण लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। इसी बीच आईएमडी ने दिल्ली के लिए कल घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

Jharkhand में कल का मौसम 20 Dec 2024 कैसा रहेगा?

आपको बता दें कि झारखंड के कई जिलों में आईएमडी ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर कल का मौसम 20 Dec 2024 की बात करें तो कल बानो, सिमडेगा,चाईबासा जग्गनाथपुर-बाऊ में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं विभाग ने रांची कांके, रामपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

Ranchi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
मुंबई1632
पटना1335
जयपुर1223
दिल्ली721
बेंगलुरू1829
कोलकाता1625
लखनऊ1027
रांची824
गुरूग्राम622
भोपाल828

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

गौरतलब है कि पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का अलग- अलग रूप देखने को मिल रहा है। कहीं घने कोहरे ने तो कही भीषण ठंड ने आफत बढ़ा दी है।

Latest stories