MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसी अमानवीय घटना सामने आई है जिसने फिर से मानवता को शर्मसार किया है। खबर है कि छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बिकौरा गांव में पंचायत की नाली निर्माण के दौरान पीड़ित दशरथ अहिरवार के चेहरे और शरीर पर मानव मल फेंका गया। स्वयं पीड़ित दशरथ अहिरवार ने इस मामले की खबर स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद से कार्यवाही करते हुए प्रशासन नें आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट में छपी खबरों की माने तो दशरथ अहिरवार छतरपुर के बिकौरा गांव में चल रहे पंचायत की नाली निर्माण में मजदूरी का काम कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय निवासी रामकृपाल पटेल और दशरथ अहिरवार में किसी बात को लेकर हंसी-मजाक हुई जिसके बाद दशरथ अहिरवार ने ग्रीस लगे हाथों से रामकृपाल पटेल को छू दिया, जिसके बदले आरोपी रामकृपाल पटेल ने उनके शरीर और चेहरे पर मानव मल फेंक दिया। पीड़ित की माने तो यह घटना शुक्रवार को घटी थी, जिसके अगले ही दिन दशरथ ने इस मामले में स्थानीय पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिसके बाद से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
इन अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है मामला
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी रामकृपाल पटेल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्यों या शब्दों के लिए सजा), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अभी कुछ दिन पहले ही चर्चाओं में था सीधी का पेशाब कांड
बता दें कि अभी बीते कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के सीधी में एक दलित व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर सूबे मे खूब हड़कंप भी मचा था। इस मामले में शासन से लेकर प्रशासन तक को सवालों के घेरे में खड़ा किया था। हालाकि इस मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की गई थी जिससे की एक नजीर बने और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लग सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।