Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP IAS Officer Transfer: यूपी में फिर ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने...

UP IAS Officer Transfer: यूपी में फिर ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने कई जिले के DM और SDM बदले, यहां देखें लिस्ट

Date:

Related stories

UP IAS Officer Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। राज्य की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। जिसके तहत कई जिलों के जिला अधिकारी और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बदल दिए गए हैं। सरकार ने कुल दस आईएएस अधिकारियों का तबादला किया। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को बाराबंकी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि, आईएएस अनुनय झा को महाराजगंज का जिला मजिस्ट्रेट लगाया गया है। अभी वे मथुरा के नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।

कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले

इसी तरह आईएएस एम. देवराज, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सेवा करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ एम के एस सुन्दरम को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पद सौंपा गया है।

इन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी

लिस्ट के अनुसार, पार्थ सारथी सेन शर्मा, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सेवा करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। जबकि, आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर रहते हुए चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया था।

झांसी और बरेली के DM का तबादला

वहीं, आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक के रूप में कार्यरत थीं। इसी तरह उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम की प्रबंध निदेशक और खाद्य एवं रसद विभाग की विशेष सचिव आईएएस अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना को अब सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, बाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार को भी प्रोन्नति देकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि, झांसी के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत रवींद्र कुमार को बरेली के जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here