IAS Tina Dabi: सुर्खियों में रहने वाली जैसेलमेर की IAS टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर मुहर लगा दी है। जल्द आईएएस के घर गुंजेंगी किलकारियां।जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने राजस्थान सरकार से पत्र द्वारा अनुरोध किया है कि, उन्हें नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IAS टीना सितंबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
IAS टीना के किया नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह
जैसलमेर की आईएएस अफसर टीना डाबी के घर इस साल एक नया मेहमान आने वाला है। आईएएस अफसर ने मां बनने वाली खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि उनकी पोस्टिंग राजधानी जयपुर में की जाए। साथ ही उन्हें नॉन फील्ड विभाग में काम दिया जाए। बताया जा रहा है कि टीना जल्द मैटरनिटी लीव पर जा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टीना सितंबर महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बता दें टीना से अप्रैल 2022 में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी।
आईएएस टीना डाबी गर्भवती अवस्था में जैसलमेर जिले का कार्यभार संभाल रही हैं। जल्द ही वह अब मैटरनिटी लीव लेंगी। जिसको लेकर उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीना के लीव पर जाने के बाद जल्द ही जैसलमेर में दूसरे आईएएस की नियुक्ति की जाएगी।
2022 में हुई थी दूसरी शादी
आईएएस टीना डाबी की पहली शादी आईएएस अतहर आमिर खान के साथ 2018 में हुई थी। दोनों ने 2020 में तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी और 2021 में दोनों का डिवोर्स हो गया। जिसके बाद 2022 में जिला अधिकारी ने राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। अब वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। टीना की प्रेग्नेंसी की खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं। बता दें आईएएस टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।