Wednesday, October 23, 2024
Homeदेश & राज्यIED Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद...CM...

IED Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद…CM Baghel ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Date:

Related stories

CM के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नक्सली हमले से दहला छत्तीसगढ़, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान शहीद; जानें डिटेल

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में आज भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने गए विष्णु देव साय के सीएम पद के शपथ ग्रहण से पहले ही बड़ा धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है।

CM Mann on Naxal Attack: सीएम मान ने की नक्सली हमले की कड़ी निंदा, केंद्र सरकार से की ये अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की।

IED Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को जिला रिजर्व गार्ड के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी हमला हुआ है। हमले में 11 जवानों के शहीद होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार IED को नक्सलियों में प्लांट किया था।

ये जवान हुए शहीद

नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हुए थे। इनमें प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करदम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ‘दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

घटना की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन, CM Pushkar Singh Dhami ने जताया शोक

‘वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि- राहुल गांधी’

घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ‘छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।’

Latest stories