Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसMoney2000 Rupee Note: कल से रद्दी हो जाएगा 2 हजार का नोट,...

2000 Rupee Note: कल से रद्दी हो जाएगा 2 हजार का नोट, बदलवाने का आज अंतिम दिन, जान लीजिए अगर चुके तो फिर क्या होगा?

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: 2.5 साल, बेमिसाल! हजारों करोड़ का निवेश, लाखों नौकरियों का सृजन, जानें मान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां

Bhagwant Mann: चुनावी शोरगूल, आरोप-प्रत्यारोप व अन्य कई समीकरण। इन सभी का सामना करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 2.5 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हो रहा है।

2000 Rupee Note: अगर आपके घर पर अभी भी दो हजार रुपये का नोट पड़ा हुआ है, तो आज ही इसे बदलवा लें या उसे तुरंत बैंक में डाल दें। क्योंकि आज बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलवाने की आखिरी तारीख है। यानी कल से 2000 हजार रुपये का नोट पूरी तरह अमान्य हो जाएगा।

इससे पहले 2000 रुपये का नोट बदलवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। लेकिन, बाद में RBI ने समय सीमा को बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया था। ऐसे में नोट बदलवाने की समय सीमा आज खत्म हो रही है। आज शनिवार को बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले हैं। ऐसे में आप आसानी से बैंक जाकर 2000 के नोटों को बदलवा सकते हैं।

जिन्होंने नोट नहीं बदलवाए उनका क्या होगा?

हालांकि, 8 अक्टूबर से 2,000 रुपये के नोट केवल RBI कार्यालयों में ही बदले जा सकेंगे और अब इसे कानूनी मुद्रा नहीं माना जाएगा। लोगों को 8 अक्टूबर से 19 आरबीआई कार्यालयों में नोट बदलने होंगे क्योंकि बैंक शाखाएं अब मुद्रा जमा करने या बदलने की सुविधा नहीं देंगी। लोग देश के भीतर भी 2,000 रुपये के नोट इंडिया पोस्ट के माध्यम से आरबीआई के 19 कार्यालयों में से किसी भी कार्यालय में भेजकर अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।

2 हजार के 87 फीसदी नोट बैंकों में वापस पहुंचे

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा था कि चलन से हटाए गए 2 हजार रुपये के नोटों में से 87 फीसदी वापस बैंकों में वापस आ चुके हैं। आरबीआई गवर्नर ने दावा किया था कि 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोटों में से 12,000 करोड़ अभी भी वापस नहीं आए हैं। आरबीआई के मुताबिक, 29 सितंबर से अब तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं, जबकि 14,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी वापस नहीं आए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here