Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यशिंदे-ठाकरे विवाद में Supreme Court ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाए सवाल,...

शिंदे-ठाकरे विवाद में Supreme Court ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा- सरकार गिराने में इच्छा से शामिल नहीं हो सकते

Date:

Related stories

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

चुनाव से पहले ‘फ्रीबीज’ वाले ऐलान पर Supreme Court की सख्ती, केन्द्र के साथ Election Commission को जारी किया नोटिस

Supreme Court on Freebies: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यही वजह है कि हमारे देश में मतदाता अपनी मनमर्जी और अपनी पसंद से सरकारों को चुनते हैं। यदि सरकारें उनके (जनता) मंशा के अनुरूप काम न करें तो चुनाव के माध्यम से उन्हें बदल भी दिया जाता है।

Supreme Court: महाराष्ट्र में शिवसेना की लड़ाई पर देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार को कई कड़े सवाल किए। महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायकों द्वारा अचानक से पाला बदलने से Supreme Court ने महाराष्ट्र के राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाया। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने महाराष्ट्र के शिंदे और ठाकरे विवाद पर कई तीखे प्रश्न खड़े किए।

CJI बोले-34 विधायकों ने अचानक से लेटर लिख दिया

5 जजों की संविधान पीठ ने कहा कि ऐसे किसी भी मामले में राज्यपाल को नहीं बोलना चाहिए, जहां उनकी कार्रवाई से एक स्पेशल परिणाम निकले। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को शिंदे गुट के 34 विधायकों ने अचानक से लेटर लिख दिया। इसके बाद राज्यपाल ने उस पत्र के आधार पर बहुमत परीक्षण कराने का निर्णय ले लिया। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह ठाकरे सरकार को गिराना चाहते थे? संविधान पीठ ने आगे कहा कि क्या राज्यपाल इसलिए सरकार गिरा सकते हैं, क्योंकि किसी एक विधायक ने उनकी संपत्ति और लाइफ पर खतरा बताया।

बीते तीन साल में एक भी पत्र नहीं भेजा 

चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या राज्यपाल उस पत्र को शिवसेना का भीतरी मसला मानकर नजरअंदाज नहीं कर सकते थे। जिन विधायकों ने बीते तीन साल में एक भी पत्र नहीं भेजा और अचानक से 34 विधायकों ने एक रात में पत्र भेज दिया। इसके बाद एक रात में सबकुछ बदल गया। सीजेआई ने कहा कि क्या विश्वास मत बुलाने के लिए कोई संवैधानिक संकट था? उन्होंने कहा कि बहुमत परीक्षण से सरकार गिर सकती है। सरकार गिराने में राज्यपाल इच्छा से शामिल नहीं हो सकते। लोकतंत्र के लिए ये एक दुखद तस्वीर है। उन्होंने आगे कि राज्यपाल को इस तरह से विश्वास मत नहीं बुलाना चाहिए।

राज्यपाल पार्टी तोड़ने का काम कर रहे थे- सीजेआई

सीजेआई ने कहा कि राज्यपाल को खुद से सोचना चाहिए था कि तीन साल बाद आखिर कैसे सब बदल गया। राज्यपाल ने इसका कैसे अंदाजा लगाया कि आगे क्या होने वाला है। तो क्या ये माना जाए कि राज्यपाल पार्टी तोड़ने का काम कर रहे थे। सीजेआई कहा कि शिवसेना के 56 में से 34 विधायकों ने अपने पत्र में अविश्वास जताया। ऐसे में राज्यपाल ने गठबंधन की बाकी दो पार्टियों को क्यों ध्यान में नहीं रखा।

ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories