Israel–Hamas War: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने नई दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम स्थिति की निगरानी करने और जानकारी और सहायता प्रदान करने में मदद करेगा। यहां 24 घंटे जानकारी हासिल की जा सकेगी।
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए, जो इस प्रकार हैं-1800118797 (टोल-फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +919968291988। इसके अलावा लोग situationroom@mea.gov.in पर मेल करके भी जानकारी ले पाएंगे।
इजराइल में रह रहे भारतीय यहां करें संपर्क
वहीं, दूसरी ओर इजराइल के तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है, जिसे +972-35226748, +972-543278392, cons1.telaviv@mea.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है। इसी तरह रामल्ला में भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है, जहां +970-592916418 और rep.ramallah@mea.gov.in पर जानकारी हासिल की जा सकती है।
‘स्थिति पर रखी जा रही पूरी नजर’
इसी बीच इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने एक संदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है और दूतावास अपने नागरिकों की सेवा के लिए वहां मौजूद है।
बयान के मुताबिक, “इजरायल में हमारे साथी भारतीय नागरिकों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि दूतावास आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।
भारतीय राजदूत ने लोगों से की ये अपील
उन्होंने आगे कहा, “हम हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं और हम आपमें से कई लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सराहना के इतने सारे संदेश भेजे हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और कृपया दूतावास द्वारा किसी भी अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।