Home ख़ास खबरें Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सजा लाल चौक, जम्मू-कश्मीर में...

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सजा लाल चौक, जम्मू-कश्मीर में भी लगे जय हिंद के नारे; देखें पूरी रिपोर्ट

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में स्थित लाल चौक को खूब भव्यता के साथ सजाया गया है।

0
independence day 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक (लाल चौक)

Independence Day 2024: देश आज बड़े धूम-धाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस क्रम में राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक में जश्न का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग शहरों व कस्बों में जय हिंद के नारे गूंज रहे हैं। इसमें कश्मीर के लाल चौक पर हुई सजावट और गूंजते देशभक्ति नारे बेहद अहम हैं। दरअसल लाल चौक कभी अराजकता का अड्डा रहा है। ऐसे में यहां देशभक्ति से भरा ये माहौल सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में आइए हम आपको स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कश्मीर के लाल चौक पर हुए सजावट से जुड़ा क्लिप दिखाते हैं। (Independence Day 2024)

लाल चौक की भव्यता

जम्मू-कश्मीर का केन्द्र माने जाने वाले लाल चौक की भव्यता आज देखते बन रही है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल चौक को रग-बिरंगे लाइट्स से सजाया गया है। लाल चौक पर स्थित क्लॉक टावर पर भी खूबसुरत लाइटें लगाई गई हैं जो कि चौक की भव्यता में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।

लाल टौक पर युवक को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखा जा सकता है। युवक के हाथ में तिरंगा झंडा है जिसे वो शान से लहरा रहा है और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लाल चौक से आए इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किया गया है।

PM Modi ने दी बधाई

78वें स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों के नाम बधाई संदेश जारी कर दिया है।

पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!” बता दें कि पीएम मोदी ने अब से कुछ ही मिनट पहले ही दिल्ली में स्थित लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर दिया है और वे देशवासियों के नाम अपना संबोधन शुरू कर चुके हैं।

Exit mobile version