Independence Day 2024: देश आज बड़े धूम-धाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास अवसर पर प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर देश की जनता के नाम अपना संबोधन व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा है कि “हमने राजनीतिक मजबूरियों के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र प्रथम की भावना के तहत काम किया है। हमारा एक ही संकल्प है- राष्ट्र प्रथम और हम जब तक सत्ता में काबिज रहे इस धारणा को गति देना का काम करेंगे।” (Independence Day 2024)
‘राष्ट्र प्रथम की धारणा’
पीएम मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की जनता के नाम अपना संबोधन व्यक्त करते हुए राष्ट्र प्रथम की धारणा पर जोर दिया है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया है कि “हमें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी और हमने जमीन पर बड़े सुधार पेश किए। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता गुलाबी कागज के संपादकीय तक सीमित नहीं है। सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता किसी के लिए नहीं है। हमारी रिफॉर्म प्रक्रिया किसी मजबूरी के तहत नहीं है, ये देश को मजबूत करने के इरादे से है। इसलिए, मैं कह सकता हूं कि रिफॉर्म्स का हमारा रास्ता एक प्रकार से ग्रोथ का ब्लूप्रिंट है , यह बदलाव केवल वाद-विवाद क्लबों, बौद्धिक समाजों और विशेषज्ञों के लिए चर्चा का विषय नहीं है। हमने राजनीतिक मजबूरियों के लिए ऐसा नहीं किया, हमारा एक ही संकल्प है- राष्ट्र प्रथम।”
राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में राष्ट्रीय पोषण मिशन का जिक्र करते हुए एक अहम ऐलान कर दिया है।
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि “अगले पांच वर्षों में, भारत के मेडिकल कॉलेजों में 75000 नई सीटें बनाई जाएंगी। विकसित भारत 2047 भी ‘स्वस्थ भारत’ होना चाहिए और इसके लिए हमने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है।”
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर लाल किले की प्राचीर से रक्षा के क्षेत्र में भारत की मजबूती का जिक्र किया है।
पीएम मोदी ने कहा है कि “आज हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं। रक्षा उपकरण निर्माण में हमारी अपनी पहचान है और भारत रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में वैश्विक मंच पर तेजी से उभर रहा है।”
‘भारत के लिए सुनहरा अवसर’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर भारत में बढ़ते निवेश का जिक्र किया है और इसे देश के लिए सुनहरा अवसर बताया है।
पीएम मोदी का कहना है कि “आज दुनिया की कई बड़ी कंपनियां और निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीतियां बनाएं और सुशासन और कानून व्यवस्था की स्थिति का आश्वासन दें। अधिकतम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और उनकी नीतियों को वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार बदला जाना चाहिए।”