Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंIndependence Day 2024: 'हर घर तिरंगा अभियान' का आगाज कर PM Modi...

Independence Day 2024: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज कर PM Modi ने लोगों से की खास अपील; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Independence Day 2024: देश 78वें स्वतंत्रता दिवस की दहलीज पर खड़ा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस को और खास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज कर लोगों से खास अपील की है। (Independence Day 2024)

पीएम मोदी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को यादगार जन आंदोलन बनाएं और इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोफाइल तस्वीर में तिरंगा लगाने की अपील भी की है।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज

स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने इस खास अवसर पर देश की जनता से खास अपील कर दी है। पीएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर कहा गया है कि आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों।

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी हर घर तिरंगा अभियान की आधिकारिक साइट https://hargartiranga.com पर जरूर शेयर करें।

अभियान को देशव्यापी बनाने की तैयारी

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को देशव्यापी बनाने की तैयारी में है। इसी क्रम में पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 12, 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर विभाजन स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा BJP 11 से 13 अगस्त तक देश के लगभग हर विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाल कर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को देशव्यापी बनाने का प्रयास करेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories