Monday, November 25, 2024
Homeदेश & राज्यIndia ने दिया करारा जवाब तो रास्ते पर आया Britain, जानिए पूरा...

India ने दिया करारा जवाब तो रास्ते पर आया Britain, जानिए पूरा मामला

Date:

Related stories

Sudan में लगातार बिगड़ रहे हालात, भारतीयों के रेस्क्यू के लिए Shivraj सरकार ने उठाया बड़ा कदम

सूडान में छिड़े भीषण गृहयुद्ध के बीच फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी प्रक्रार राज्य सरकारों ने भी अपनी तरफ ले कुछ आपातकालीन कदम उठाए हैं। इसी सिलसिले में एमपी की शिवराज सरकार ने भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है।

India on UK; भारत के जवाबी कदम से सकपकाए ब्रिटेन ने आज बुधवार को ही UK के लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी और बैरिकेड्स भी लगा दी। भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के उत्पाद और तिरंगे के अपमान के बाद भारत ने भी जवाबी कार्यवाही कर दी थी।  बता दें भारत ने भी आज ही दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास की सुरक्षा को घटा दिया था। सुरक्षा घेरे में लगे बैरीकेड्स और पुलिस वैन को हटा दिया था। इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश उच्चायुक्त को बुलाकर भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में उदासीनता पर UK सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी।

जानें क्या था पूरा मामला

UK के लंदन में भारतीय उच्चायोग पर रविवार को खालिस्तान समर्थकों के उत्पाद और तिरंगे के अपमान कर खालिस्तान का झंडा लगाने की कोशिश की थी। खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ ने उच्चायोग के अंदर हमला कर तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की। इसके बाद भारत ने इस घटना का कड़ा विरोध जताते हुए ब्रिटिश उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में तलब कर लिया था। इसके साथ-साथ दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास की सुरक्षा को घटा दिया था। वहां सुरक्षा घेरे में लगे बैरीकेड्स और पुलिस वैन को भी हटा दिया गया था। भारत के कदम से सकपकाए ब्रिटेन ने आज बुधवार को ही पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा बैरिकेड्स भी लगा दी। विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा था कि इस तरह की घटना भारत अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें: SCO Meeting में कश्मीर को पाकिस्तान ने बताया अपने देश का हिस्सा, भारत बोला- दूर रहे

भारतीय उच्चायोग निशाने पर

देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात अचानक बढ़ गया है। इससे घटानाओं के पैटर्न को देखते हुए देश विरोधी विदेशी ताकतों की भी सुनियोजित साजिश आशंका नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन,अमेरिका तथा कनाडा जैसे देशों में लगातार भारत विरोधी घटनाएओं, गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो गई है। इसी को देखते हुए जैसे ही भारत में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शुरु हुई। वैसे ही खालिस्तानी तत्वों में बौखलाहट बड़ गई है।

ये भी पढ़ेंः CM Bhagwant Mann ने जारी किया Video Message, बोले- ‘पंजाब सेफ हाथों में है’

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories