India-China: भारत और चीन के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारत खुद को मजबूत करने में जुटा हुआ है। बॉडर पर चीन की बढ़ती ताकत को कंट्रोल करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में नए और एडवांस किस्म के हथियारों को तैनात किया है। इनमें टैंक, तोप और बख्तरबंद वाहन शामिल हैं। रविवार को भारतीय सेना ने इन हथियारों के साथ पूर्वी लद्दाख में सिंधु नदी को पार करके दुश्मन के ठिकानों पर हमले का अभ्यास किया। इस अभ्यास से भारत ने चीन को कड़े संकेत दिए है। आइए आपको इन हथियारों की खासियत बताते हैं।
भारत ने चीन सीमा पर बढ़ाई ताकत
जिन टैंकों के साथ भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सिंधु नदी को पार किया उनमें टी-90 और टी-72 टैंक और BMP के साथ पैदल सेना की टुकड़ी शामिल थी। सिंधु नदी
पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले पूरे लद्दाख सेक्टर के माध्यम से चीनी सेना द्वारा नियंत्रित तिब्बती क्षेत्र से बहती है। इस नदी को भारी हथियारों के साथ पार करके भारतीय सेना ने पीएलए को सीधा संदेश दे दिया है कि उसकी किसी भी दुस्साहस का गंभीर नतीजा भुगतना पड़ेगा।
नापाक हरकतों का मिलेगा कड़ा जवाब
इस पूरी ड्रिल के बारे में भारतीय सेना ने कहा है कि इस तरह के अभ्यास किसी भी तरह आपात परिस्थिति से निपटने के लिए किया जाता है। सेना ने कहा है कि अगर दुश्मन इस क्षेत्र में घाटियों के मार्गों के माध्यम से भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं तो भारतीय सेना भी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के साथ-साथ पारंपरिक अभियानों को अंजाम देने के लिए तैयार है। सेना ने कहा कि भारत हमेशा से शांतिशील देश रहा है, लेकिन अगर कोई हम पर हमला करता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
सेना ने तैनात किए एडवांस किस्म के हथियार
भारत-चीन सीमा पर सेना ने एडवांस किस्म के हथियार तैनात किए हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सेना ने M4 क्विक रिएक्शन व्हीकल के साथ-साथ कई किस्म के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां बॉडर पर तैनात की हैं। M4 क्विक रिएक्शन व्हीकल एक ऐसा सर्विलांस सिस्टम है, जो 15 किमी दूर से किसी भी इंसानी गतिविधि को पता लगा लेता है। सूत्रों की मानें तो सेना आने वाले दिनों में यहां और हथियारों की तैनाती करने जा रही है। इनमें K-9 वज्र स्व-चालित तोपखाना बंदूकें भी शामिल हैं। इसके अलावा बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों से निपटने के लिए सेना ने यहां स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें भी तैनात की हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।