Internet Ban: आज के दौर में इंटरनेट एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है बिना इंटरनेट के ऐसा लगता है कि मानों हमारी जिंदगी ही थम गई हो लेकिन क्या आपको पता है कि, दुनिया में इंटरनेट शटडाउन के मामले में भारत लगातार पांचवें साल सबसे आगे रहा है। पिछले साल भारत में 84 बार इंटरनेट को शटडाउन किया गया।
जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन
2022 में दुनिया में कुल 187 बार इंटरनेट पर बैन लगाया गया जिसमें से 84 बार भारत में इंटरनेट को शटडाउन किया गया। बता दें कि, 84 बार में से भी जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। पिछले साल जम्मू कश्मीर में 49 बार इंटरनेट पर बैन लगाया है। न्यूयॉर्क के डिजिटल राइट्स एडवोकेसी ग्रुप एक्सेस नाउ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि, जनवरी और फरवरी 2022 में कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के चलते 3 दिन लगातार इंटरनेट शटडाउन रहा।
लिस्ट में दूसरा और तीसरा नंबर
इसी के साथ इस रिपोर्ट में बताया कि, भारत के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर यूक्रेन का है। 2022 में रूस और यूक्रेन वार की वजह से रूसी सेना ने करीब 22 बार यूक्रेन में इंटरनेट को शटडाउन किया है। रूस और यूक्रे के बीच चल रहे युद्ध के कारण रुसी सेना ने साइबर अटैक किए और टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने की पूरी कोशिश की। इसी के साथ इस लिस्ट में तीसरा नाम ईरान का है। पिछले साल ईरान में करीबन 18 बार इंटरनेट पर बैन लगाया गया।
हर साल देश में 100 से ज्यादा बार इंटरनेट शटडाउन
भारत में पिछले कुछ सालों में कुल 654 बार इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। 2017 में भारत में 69 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया था। उसके बाद लगातार हर साल देश में 100 से ज्यादा बार इंटरनेट को बैन किया गया है। बता दें कि, हाल ही में राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के कारण प्रदेश में इंटरनेट को बैन किया था।