India-UK FTA: भारत अपनी विदेश नीति के तहत लगातार अपने निर्यात को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर एक अहम वार्तालाप की। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के मध्य मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर आम सहमति बनी। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के लोगों और कंपनियों के लिए खुलने वाले अवसरों पर अहम बातचीत की।
ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने दी जानकारी
ब्रिटेन के पीएम कार्यालय ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान दोनों नेता एफटीए वार्ता को तेज करने के संबंध में और पहले से विलंबित होते मुद्दों को सुलझाने के लिए आपस में सहमत हुए।
ये भी पढ़ें: Jaishankar in Mozambique: विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में की ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन की सवारी, Video शेयर कर कही ये बात
2022 में कितना व्यापार हुआ
ब्रिटेन के व्यवसाय विभाग के अधिकारी ने बताया है कि दोनों देश एफटीए करने को लेकर प्रतिबद्द है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में दोनों देशों के मध्य 34 बिलियन पाउंड का व्यापार हुआ। ये इससे पिछले साल से 10 बिलियन पाउंड अधिक रहा। दोनों देशों ने फरवरी महीने में आखिरी बार एफटीए पर बातचीत की थी। इसके बाद मार्च में अगली बैठक होनी थी, मगर खालिस्तानी विवाद की वजह से वो टल गई।
खालिस्तानी समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन
मालूम हो कि कुछ दिनों ब्रिटेन के लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर हुई तोड़फोड़ के लिए और खालिस्तानी समर्थकों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि भारत इस मसले पर ब्रिटेन की ओर से की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में अब दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार वार्ता को रोक दिया गया है।