Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंIndian Economy: गुडन्यूज! मजबूती से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था, तीसरी तिमाही में...

Indian Economy: गुडन्यूज! मजबूती से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था, तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही ग्रोथ

Date:

Related stories

Indian Economy: दुनियाभर में भारत की अर्थव्यवस्था की बात चल रही है। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल 29 फरवरी 2024 को सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों को जारी कर दिया है।

आंकड़ों में बताया गया है कि अक्टूबर से दिसंबर तीसरी तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.4 फीसदी की दर से वृद्धि की है। वहीं, इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के दौरान 7.6 फीसदी की दर से बढ़ी थी।

Indian Economy के लिए अच्छी खबर

वहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में देश की विकास दर 6.6 फीसदी रहेगी। मगर सरकारी आंकड़ों में सामने आई भारतीय अर्थव्यवस्था की जानकारी ने सबको हैरान करते हुए उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

2023-24 के दौरान विकास दर

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 2023-24 के दौरान विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं, 2022-23 के दौरान ये 7 फीसदी थी। बताया जा रहा है कि 2023-24 के दौरान रीयल जीडीपी (GDP) 172.90 लाख करोड़ रुपये का लेवल छू सकती है। हालांकि, 2022-23 के दौरान जीडीपी का पहला अनुमान 160.71 लाख करोड़ रुपये था।

नॉमिनल जीडीपी का अनुमान

वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश की नॉमिनल जीडीपी 9.1 फीसदी की दर से इजाफा कर सकती है। ऐसे में नॉमिनल जीडीपी 2022-23 269.50 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2023-24 में 293.90 लाख करोड़ रुपये का स्तर हासिल कर सकती है।

बजट में नॉमिनल जीडीपी का अनुमान

मालूम हो कि बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान नॉमिनल जीडीपी 10.5 फीसदी की दर से वृद्धि करने की अनुमान था। इसके बाद ये अनुमान 8.9 फीसदी पर आ गई। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान नॉमिनल जीडीपी 14.2 फीसदी दर्ज की गई थी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories