Home देश & राज्य Shri Thanedar US: अमेरिकी सांसद में बनेगा Hindu Caucus! जानें कौन है...

Shri Thanedar US: अमेरिकी सांसद में बनेगा Hindu Caucus! जानें कौन है ये ‘थानेदार’ जिसने उठाई ये मांग

0
Shri Thanedar US
Shri Thanedar US

Shri Thanedar US: ईसाई बहुल देश अमेरिका में तेजी से भारतीयों का वर्चस्‍व बढ़ रहा है। इसका अंदाजा वहां की जनसंख्या से भी लगाया जा सकता है। US की जनसंख्या में 30 लाख से ज्‍यादा लोग भारतीय हैं।ये कहां के पढ़े-लिखे तबकों में से एक है। इसी को देखते हुए अब अमेरिकी संसद में हिंदू कॉकस (Hindu Caucus) बनाने की मांग उठी है। इसमें एक जैसा सोचने वाले नेताओं को साथ लाया जाएगा, ताकि वे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते उसे संसद में उठा सकें।

ये भी पढ़ें: Azam Khan पर लगा 145 करोड़ के घोटाले का आरोप, BJP विधायक ने CM योगी से की शिकायत, जानें क्या है मामला ?

भारतीय मूल के सांसद ने उठाई मांग

अब आप सोच रहे होंगे की ये मांग उठाई किसने हैं। तो आपको बता दें कि भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार (Shri thanedar) ने अमेरिकी संसद में ये मांग उठाई है। उनका अमेरिकी राजनीति में खासा प्रभाव है, वह पहले ही अमेरिकी संसद में मौजूद समोसा कॉकस के सदस्य हैं। समोसा कॉकस भारतीय मूल के सांसदों का समूह है, जो भारत से जुड़े मुद्दे अमेरिकी संसद में उठाता है। अब वहां हिंदू कॉकस बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई, जिसका उद्देश्य होगा- अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत और भेदभाव ना हो।

क्‍या होता है कॉकस?

अमेरिकी संसद में कॉकस नेताओं के उन समूहों को कहा जाता है, जिनका एक समान विधायी उद्देश्य होता है। इन कॉकस का एडमिनिस्‍ट्रेशन चैंबर के नियमों के मुताबिक होता है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद चाहते हैं कि वहां संसद में हिंदू कॉकस बने। अमेरिकी सांसद श्री थानेदार, जो कि 13वें डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिशिगन का प्रतिनिधत्व करते हैं। हिंदू अमेरिकन सम्मेलन में बोलते हुए थानेदार ने कहा कि यह अहम है कि हर इंसान को अपना धर्म चुनने का अधिकार होना चाहिए। लोग बिना किसी डर और भेदभाव के अपने भगवान की प्रार्थना कर सकें, यह किसी व्‍यक्ति का मौलिक अधिकार है।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version