Home देश & राज्य Indian Railway: खुशखबरी! अब UTS एप की मदद से बुक करे अपना...

Indian Railway: खुशखबरी! अब UTS एप की मदद से बुक करे अपना ट्रेन टिकट, जानें पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

Indian Railway: अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम के माध्यम से 200 से अधिक किलोमीटर की दूरी की टिकट अपने फोन से कर सकते है

0
Indian Railway
Train

Indian Railway: भारत में ज्यादातर लोग Indian Railway से सफर करना पसंद करते है। इसका पहला बड़ा कारण है कि इसके माध्यम से भारत के एक कौने से दूसरे कौने तक आसानी से पहुंच सकते है। और इसमे पैसे भी कम लगते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने फोन के माध्यम से अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम 200 से अधिक किलोमीटर की दूरी की टिकट अपने फोन से बुक कर सकते है। चलिए आपको बताते है पूरा प्रोसेस।

यूटीएस से अपनी ट्रेन टिकट को बुक कैसे करें

●अपने फोन में यूटीएस एप को डाउलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं।

●लॉगिंन करने के बाद आप अपनी सारी जानकारी दर्ज करें

पेपर या पेपरलेस टिकट कर सकते है बुक

आपको बता दें कि आप यूटीएस की मदद से पेपर और पेपरलेस दोनों तरह के टिकट बुक कर सकते है।

●पेपरलेस – यह यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक विकल्प है। आप अपना टिकट ऑनलाइन खरीद सकते है और यात्रा के दौरान आप अपने फोन पर दिखा सकते है। पेपरलेस बुकिंग के लिए अपना जीपीएस चालू करना ना भूले।

पेपर – पेपर टिकट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है और उसे यूटीएस कियोस्क या रेलवे स्टेशन काउंटर से प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन टिकट बुक करें

●प्रस्थान और आगमन स्टेशन सहित अपनी यात्रा की डिटेल चुनें।

●टिकट की कीमत देखने के लिए “किराया प्राप्त करें” पर क्लिक करें।

●यदि आप ट्रेन का समय देखना चाहते हैं, तो “अगली ट्रेनें” विकल्प चुनें।

●अपनी पसंदीदा यात्रा श्रेणी और भुगतान विधि (वॉलेट या डेबिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुन सकते है।

●अपने बुकिंग डिटेल की पुष्टि करें और “बुक टिकट” पर क्लिक करें।

●पेपरलेस टिकट के लिए, सफल भुगतान के बाद आपका टिकट ऐप पर उपलब्ध होगा।

●कागजी टिकटों के लिए, अपना टिकट प्रिंट करने के लिए निकटतम यूटीएस कियोस्क या रेलवे काउंटर पर जाएं।

इस एप के माध्यम लसे टिकट बुक करने में किसी प्रकार की झंझट नहीं लगती है वही टिकट काउंटर पर लाईन भी नही लगाना होता है।

Exit mobile version