Indian Railway: हर रोज करीब लाखों लोग भारतीय रेलवे में यात्रा करते है। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक Indian Railway सबका ख्याल रखता है। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ देता है।लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि अपने वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए ट्रेन में लोअर बर्थ बुक करते है लेकिन मिलता नही है। चलिए आज आपको बताते है कि आप कैसे अपने वरिष्ठ पिता के लिए लोअर बर्थ बुक कर सकते है।
यात्री ने लोअर बर्थ ने मिलने पर रेलवे को किया ट्वीट
दरअसल एक यात्री ने ट्वीट कर रेलवे से कहा था कि उसने अपने चाचा के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था और लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी। उनके पैरों में दिक्कत होने के कारण निचली बर्थ का चयन किया था लेकिन उन्हें निचली बर्थ नहीं दी गई, और रेलवे ने ऊपर की सीट दे दी।
भारतीय रेलवे ने दिया जवाब
ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा कि अगर आप जनरल कोटे के तहत ट्रेन टिकट बुक करते है तो सीट होने पर ही आपको सीट अलॉटमेंट मिलता है। अगर चुनिंदा सीट उपलब्ध नही है तो वह आपको नही मिलेगी। रेलवे ने आगे कहा कि अगर आप जनरल कोटे के तहत टिकट बुक करते है तो ये सीटें पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। हालांकि एक बार ट्रेन में चढ़ने के बाद आप निचली बर्थ के लिए टीटीई से संपर्क कर सकते हैं और अपने लिए निचली बर्थ के लिए बातचीत कर सकते हैं। अगर लोअर बर्थ मौजूद रहेगा तो वह आप मिल जाएगा।
ऐसे बुक करें लोअर बर्थ
अगर आप भी अपने वरिष्ठ माता-पिता के लिए लोअर बर्थ बुक करना चाहते है तो आपको टिकट बुक करते वक्त सबसे पहले वरिष्ठ नागरिक का विकल्प चुने। उसके बाद निचली बर्थ का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपको लोअर बर्थ रेलवे की तरफ से दे दिया जाएगा।