Home ख़ास खबरें क्या दिवाली, छठ महापर्व पर वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी...

क्या दिवाली, छठ महापर्व पर वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी क्लास में यात्रा कर सकेंगे यात्री? जानें क्या है रेलवे का नियम

Indian Railway Waiting ticket Rule: दिवाली और छठ महापर्व के समय भारतीय रेलवे पर काफी दवाब रहता है। आलम यह है कि 4 महीने पहले ही सभी ट्रेन की टिकटें फुल हो जाती है।

0
Indian Railway Waiting ticket Rule
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Indian Railway Waiting ticket Rule: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। मालूम हो कि बिहार यूपी के ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों में आजीविका की तलाश में काम करने के लिए आते है। त्योहारों पर लोग अपने गांव घर का रूख कर रहे है। दिवाली और छठ महापर्व के समय भारतीय रेलवे पर काफी दवाब रहता है। आलम यह है कि 4 महीने पहले ही सभी ट्रेन की टिकटें फुल हो जाती है। जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि पहले टिकट नहीं मिलने के बाद भी लोग वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा करते थे।

लेकिन कुछ महीने पहले ही भारतीय रेलवे ने नियमों (Indian Railway Waiting ticket Rule) में बदलाव करते हुए वेटिंग टिकट वाले यात्रियों द्वारा स्लीपर या एसी क्लास में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दिवाली, छठ महापर्व के दौरान यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर, एसी क्लास में यात्रा कर सकते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़े नियम।

क्या है वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे का नया नियम

मालूम हो कि दो महीने पहले रेलवे ने यात्रा को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया था। बता दें कि पहले यात्री वेंटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी में यात्रा कर सकते थे। लेकिन नए नियमों के अनुसार अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी में यात्रा करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा, और टीटीई द्वारा उसे अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। यानि वेटिंग टिकट के साथ कोई भी यात्री स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकता है (Indian Railway Waiting ticket Rule) ।

कितना लगेगा जुर्माना?

  • अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट या जनरल टिकट (कन्फर्म टिकट नहीं) के साथ स्लीपर या एसी कोच में यात्रा कर रहा है, तो उसे जुर्माना देना होगा।
  • अगर वेटिंग टिकट का नियम एसी कोच के लिए है तो यात्री को अगले स्टेशन का किराया सहित 440 रुपये का जुर्माना देना होगा।
  • अगर वेटिंग टिकट का नियम स्लीपर कोच के लिए है तो यात्री को अगले स्टेशन का किराया सहित 250 रुपये का जुर्माना देना होगा
  • यदि किसी यात्री ने जनरल टिकट लिया है और वह एसी कोच में यात्रा कर रहा है तो उस स्थिति में अधिक यात्रा टिकट की रसीद कटेगी। जिसे कैसे बंद कर दिया गया है।

इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट कर सकते है बुक

आपको बता दें कि आगामी दिवाली, छठ महापर्व त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे ने दर्जनों स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा रेलवे ने वंदे भारत और तेजस स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। बता दें कि 1 वंदे भारत ट्रेन लखनऊ और पटना के बीच चलाई जाएगी। वहीं दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलाई जाएगी। महज 11 घंटा 35 मिनट में दिल्ली से पटना के बीच का सफर पूरा होगा(Indian Railway Waiting ticket Rule) ।

Exit mobile version