Indore Incident: 30 मार्च को रामनवमी के त्यौहार पर एक ऐसी खबर आई जिसे सुनकर सभी का दिल दहल गया। दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों की मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इंदौर मंदिर की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है जिसमें 18 महिलाएं और लड़कियां हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
40 फीट गहरी बावड़ी में गिरे लोग
दरअसल रामनवमी के खास अवसर पर सभी लोग मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी के ऊपर डले स्लैब बैठकर पूजा कर रहे थे। भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के वजन से अचानक मंदिर का स्लैब धंस गया जिसमें 30 से भी ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। इंदौर के बलेश्वर झूलेलाल मंदिर की बावड़ी करीबन 40 फीट गहरी है उसमें 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। जैसे ही यह घटना घटी उसी वक्त पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी और राशियों के सहारे बावड़ी से लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इंदौर के इस हादसे में अभी तक 34 लोगों की मौत हुई है वही 18 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इंदौर के कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से 2 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। 34 लोगों की मौत हो गई एक व्यक्ति अब भी लापता है। सेना एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
मुआवजा राशि देने का एलान
इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हुई इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों को 5 5 लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने जा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
Also Read: इस छुटकू Portable Inverter की मदद से घंटों चलेगा TV और पंखा! पॉवरकट से नहीं होगी परेशानी