Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंInternational Yoga Day 2023: दिल्ली की इन 26 जगहों पर होगा खास...

International Yoga Day 2023: दिल्ली की इन 26 जगहों पर होगा खास तरह का योग, आप भी बने हिस्सा

Date:

Related stories

International Yoga Day 2023: देश और विदेशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों के बीच में काफी जोश देखने को मिल रहा है। कल यानि 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में लोग सार्वजनिक स्थानों पर मिलकर एक साथ इसको मना सकते हैं। लोगों को मिलकर योग करने के दिल्ली की कुछ खास जगहों को चुन गया है‌ जिसमें कॉम्प्लेक्स , एएसआई और डीडीए के पार्क शामिल‌ किए गए हैं। इन चुने गए सार्वजनिक स्थानों में लोग मिलकर योग करके इस दिन‌ को खास बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Uganda Terror Attack: युगांडा के स्कूल को ISIS आतंकियों ने बनाया निशाना, 26 की हत्या और 6 का अपहरण

इन वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा कराया जाएगा योग

आयुष मंत्रालय ने जिन सार्वजनिक जगहों को लोगों के योग करने को चुना है। इसमें ईशा योगा सेंटर , नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होलिस्टिक हेल्थ, आखिर भारतीय योग शिक्षक महासंघ , आर्ट ऑफ लिविंग आदि से आए लोग यहां पर मौजूद लोगों को योग सिखाएंगे।

इन सार्वजनिक स्थानों पर मनाया जाएगा योग दिवस

दिल्ली के लोगों को जिन 26 पब्लिक जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर योग करने के लिए अनुमति दी गई है। उसमें दिलशाद गार्डन स्थित पूर्व दिल्ली खेल परिसर , वसंत कुंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , सीपी की सेंट्रल पार्क , संजय झील लक्ष्मी बाई नगर , कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , सिरी फोर्ट कॉम्प्लेक्स, रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , नेशनल स्वाभिमान खेल परिसर पीतमपुरा, लाल किला , लोधी गार्डन, एनडीएमसी का नेहरू पार्क और ताल कटोरा स्टेडियम आदि शामिल हैं। आप यहां जाकर सार्वजनिक रुप से योग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: महिलाओं की आजादी के पीछे फिर पड़ा Afghanistan, पत्रकारों ने किया चौंका देने वाला खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories