Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंInternational Yoga Day 2024 पर Imam Umer Ahmed की दो टूक, योग...

International Yoga Day 2024 पर Imam Umer Ahmed की दो टूक, योग को खास धर्म से जोड़ने वालों को दी नसीहत; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Ladakh Accident: टैंक अभ्यास के दौरान दौलत बेग ओल्डी में शहीद हुए सेना के 5 जवान, जानें हादसे से जुड़े डिटेल

Ladakh Accident: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में एक भीषण हादसा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते दिन दौलत बेग ओल्डी इलाक में टैंक अभ्यास के दौरान सेना के जवान एक नदी पार कर रहे थे।

International Yoga Day 2024 पर CM Mohan Yadav का अभ्यास देख हो जाएंगे हैरान! जानें क्यों स्वास्थ्य के लिए जरूरी है योग?

International Yoga Day 2024: 21 जून 2024 यानी आज के दिन, देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से योग अभ्यास की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

International Yoga Day 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान देश के कई प्रमुख नेताओं से लेकर अन्य तमाम सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें वो योग अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इसी क्रम में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम उमेर अहमद इलियासी की तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें वो योग अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इमाम उमेर अहमद इलियासी ने International Yoga Day 2024 के अवसर पर ‘योग’ को खास धर्म से जोड़ने वालों के लिए नसीहत जारी की है। उन्होंने कहा है कि “योग सभी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।”

लद्दाख में योग अभ्यास करते दिखे इमाम

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ, डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर योग अभ्यास किया। इस दौरान वो लद्दाख के ओपन फुटबॉल स्टेडियम में पहुंचे जहां भारी संख्या में लोगों ने योग अभ्यास में सहभागिता दर्ज कराई।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें इमाम उमेर अहमद इलियासी को योग अभ्यास करते देखा जा सकता है।

योग को धर्म से जोड़ने वालों को नसीहत

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के मुख्य इमाम, डॉ. उमेर अहमद इलियासी ने International Yoga Day 2024 के अवसर पर ही योग को खास धर्म से जोड़ने वालों को नसीहत दी है।

इमाम उमेर अहमद ने लद्दाख के ओपन फुटबॉल स्टेडियम से स्पष्ट किया कि ”21 जून हमारे लिए गर्व का दिन है। ऐसे में योग को किसी खास धर्म से जोड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि योग सभी के लिए जरूरी है और प्रमुख तौर पर ये बेहतर स्वास्थ्य के लिए की जाने वाली क्रिया है।” AIIO चीफ ने इसके साथ ही लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील भी की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories