Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश International Yoga Day 2024 को लेकर तैयारी जारी, हरियाणा-UP से लेकर ‘लाल...

International Yoga Day 2024 को लेकर तैयारी जारी, हरियाणा-UP से लेकर ‘लाल चौक’ तक चला अभ्यास सत्र; देखें पूरी रिपोर्ट

International Yoga Day 2024: 21 जून को देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को लेकर, श्रीनगर के लाल चौक से यूपी व हरियाणा तक जैसे राज्यों में तैयारियों का दौर जारी है।

0
International Yoga Day 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

International Yoga Day 2024: 21 जून की तिथि नजदीक आने के साथ ही देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारत की बात करें तो यहां श्रीनगर के लाल चौक से लेकर यूपी के प्रयागराज व हरियाणा के अंबाला तक अभ्यास सत्र का दौर जारी है। इसी क्रम में आज देश के इन तमाम हिस्सों से योग दिवस को लेकर चल रही तैयारियों की तस्वीरें सामने आई हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि International Yoga Day 2024 को लेकर तैयारियों का दौर कहां तक पहुंचा है।

‘लाल चौक’ पर चली योग दिवस की तैयारी

श्रीनगर के प्रमुख स्थलों में से एक ‘लाल चौक’ का अपना एक सियासी इतिहास है। कहते हैं कि लाल चौक से जारी होने वाला फरमान पूरे जम्मू-कश्मीर पर तुरंत लागू होता है और लोगों तक तेजी से संदेश पहुंच जाता है। इसी क्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को लेकर श्रीनगर के लाल चौक पर अभ्यास सत्र देखने को मिला है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें युवक व युवतियों को योग अभ्यास करते देखा जा सकता है।

प्रयागराज में नदी तट पर हुआ अभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को लेकर यूपी के अलग-अलग हिस्सों में तैयारियों का दौर जारी है। हालाकि इसमें सबसे प्रमुख प्रयागराज में चलने वाला अभ्यास सत्र रहा जहां विभिन्न आयु वर्ग के लोग त्रिवेणी संगम के पास नदी में योग करते नजर आए।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बुजुर्ग से लेकर युवा व बच्चों तक को योग करते देखा जा सकता है।

अंबाला पुलिस लाइन ग्राउंड में योग अभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी तैयारियों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज राज्य के अंबाला शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में योग अभ्यास किया गया है।

अंबाला में हुए अभ्यास सत्र में विभिन्न विभाग के अफसरों के साथ छात्राएं भी योग करते देखी जा सकती हैं।

PM Modi का खास संदेश

21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले पीएम मोदी प्रतिदिन योग के एक आसन को लेकर खास संदेश जारी करते हैं। आज यानी 19 जून को पीएम मोदी द्वारा शशांकासन योग क्रिया का जिक्र किया गया है।

शशांकासन योग क्रिया करने से लोगों को कब्ज से राहत मिल सकती है और योग का ये आसान उच्च रक्तचाप, गठिया व बैक पेन जैसे समस्या से निजात दिला सकता है।

Exit mobile version