Tuesday, November 5, 2024
Homeख़ास खबरेंManeka Gandhi ने अपने बयान में Iskcon को बताया धोखेबाज, तो संस्था...

Maneka Gandhi ने अपने बयान में Iskcon को बताया धोखेबाज, तो संस्था ने कहा निराधार और झूठे हैं आरोप

Date:

Related stories

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Maneka Gandhi: भाजपा सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी अपने एक बयान के चलते फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ये बयान इस्कॉन को लेकर दिया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह इस्कॉन की आलोचना करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखाधड़ी संगठन बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने इस्कॉन पर गौ हत्या और उन्हें कसाइयों को बचने का आरोप भी लगाया है। मेनका गांधी के मुताबिक, इस्कॉन कथित तौर पर अपनी गौशालाओं से गायों को कसाइयों को बेचता है। वहीं, उनके इस बयान पर अब इस्कॉन ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस्कॉन ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।

‘सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन है इस्कॉन’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इस्कॉन इस समय भारत का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन है। मेनका के मुताबिक, उन्होंने (इस्कॉन) देश में कई गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं। उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं। लेकिन, लोग इसके पीछे की सच्चाई नहीं जानते।

‘इस्कॉन कसाइयों को बेचता है गाय’

वीडियो में मेनका ने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन के एक गौशाला में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने अनंतपुर गौशाला का दौरा किया है। वहां जाकर उन्हें काफी हैरानी हुई, इसलिए क्योंकि वहां एक भी गाय ऐसी नहीं मिली जो दूध न देती हो। पूरी डेयरी में कोई बछड़ा नहीं था। यानी उन्हें बेच दिया गया था। मेनका गांधी के मुताबिक इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाईयों को बेच देता है। कोई भी इसे उतना अच्छा नहीं करता जितना वे करते हैं। सड़क पर कलाकार “हरे राम, हरे कृष्ण” गाते हैं। फिर वे कहते हैं कि दूध उनके अस्तित्व के लिए आवश्यक है।

‘झूठे और बेबुनियाद हैं सभी आरोप

मेनका के इस बयान पर इस्कॉन ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस्कॉन ने इस आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा कि इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गायों और बैलों की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि यहां हमारी गायों और बैलों की जीवन भर सेवा की जाती है और उन्हें कसाइयों को नहीं बेचा जाता जैसा कि आरोप लगाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here