Tuesday, November 5, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरISRO चीफ ने Chandrayaan-3 को लेकर जारी किया खास संदेश, लोगों से...

ISRO चीफ ने Chandrayaan-3 को लेकर जारी किया खास संदेश, लोगों से की ये अपील

Date:

Related stories

Punjab Assembly Bypolls 2024: ‘अपार जनसमर्थन नई कहानी लिखने..,’ गिद्दड़बाहा में AAP प्रत्याशी के पक्ष में गरजे CM Mann

Punjab Assembly Bypolls 2024: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव (Punjab Assembly Bypolls 2024) के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डेरा नानक बाबा और बरनाला के बाद आज गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है।

‘धर्म की राजनीति करना..!’ Canada में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा कर CM Bhagwant Mann ने कही बड़ी बात; जानें डिटेल

Canada Temple Violence: कनाडा के ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में हिंदू सभा मंदिर परिसर में पहुंचे हिंदुओं पर बीते दिन हमला हुा था। इसको लेकर खूब सुर्खियां बनीं। लोगों ने हमलावरों के हिंसक कृत्य की खूब आलोचना भी की।

Chandrayaan-3: देश में एक ओर जहां लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के जगने का इंतजार किया जा रहा है, तो वहीं ISRO चीफ ने देशवासियों से एक संदेश जारी किया है। चौंकिए नहीं, ISRO चीफ का यह खास मैजेस मिशन को लेकर नहीं बल्कि आप के लिए है।

दरअसल, ISRO चीफ ने लोगों से भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 से जुड़ी एक क्विज प्रतियोगिता का जानकारी साझा की है। उन्होंने देश के नागरिकों से बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

‘चांद पर ऐतिहासिक लैंडिंग को सेलिब्रेट करें’

ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ISRO चीफ का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए ISRO ने लिखा, ‘भारत चांद पर है। सभी भारतीयों के लिए ISRO चीफ का विशेष संदेश सुनिए। माईगव पर #Chandrayaan3MahaQuiz में भाग लीजिए। आइए चांद पर ऐतिहासिक लैंडिंग को सेलिब्रेट करें।’

ISRO चीफ ने लोगों से की ये अपील

29 सेकंड के इस वीडियो में ISRO चीफ एस. सोमनाथ कहते हैं, “आप सभी जानते हैं कि माईगव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप स्पेस क्विज प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं।’ ISRO चीफ ने आगे कहा, “भूलिएगा नहीं, इस प्रोग्राम में शामिल होकर आप हमें सपोर्ट, इंस्पायर कीजिए और खुद भी इंस्पायर होइए।”

मन की बात में चंद्रयान-3 का जिक्र

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 105वें एपिसोड को संबोधित किया था। इस दौरान PM ने चंद्रयान-3 का जिक्र करते हुए मिशन की सफलता को लेकर ISRO की सराहना की थी। इतना ही नहीं PM मोदी ने लोगों से ISRO द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here