Home टेक PSLV-C 55 Launch: ISRO का एक और मिशन सफल, लॉन्च किए सिंगापुर...

PSLV-C 55 Launch: ISRO का एक और मिशन सफल, लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट, यहां जानें खासियत

PSLV-C 55 Launch
PSLV-C 55 Launch

ISRO PSLV-C 55 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शनिवार को अपने एक और बड़े मिशन को सफलता से पूरा कर लिया है। जी हां, ISRO ने आज पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) को सफल तरीके से लॉन्च कर दिया है। इस रॉकेट ने सिंगापुर के दो बड़े सैटेलाइट और एक इन-हाउस प्लेटफॉर्म के साथ उड़ान भरी। ये सैटेलाइट समुद्र सुरक्षा और मौसम की सटीक जानकारी देंगे।

बता दें कि ISRO का PSLV-C55 मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे लॉन्च हुआ। यह पीएसएलवी (PSLV) की 57वीं उड़ान है। पीएसएलवी कोर अलोन कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करने वाला यहां 16वां मिशन है। इस मिशन को टीएलईओएस-2 नाम दिया गया था।

ऑर्बिट में भेजे सिंगापुर के दो सैटेलाइट

ISRO ने सिंगापुर के दो सैटेलाइट लॉन्च करने के बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी थी। इसरो ने बताया था कि शनिवार को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट PSLV-C55 सिंगापुर के 741 किलो वजनी सैटेलाइट TeLEOS-2 और 16 किलो वजन वाले लुमिलाइट-4 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजेगा।

 

समुद्री सुरक्षा-मौसम की जानकारी देंगे सैटेलाइट 

पीएसएलवी रॉकेट ने दो सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजे हैं। जिसमें TeLEOS-2 एक रडार सैटेलाइट है। जिसे सिंगापुर के डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी ने तैयार किया है। इस सैटेलाइट में सिंथेटिक अपर्चर रडार सिस्टम है, जिससे दिन-रात मौसम की सटीक जानकारी देगा। वहीं, दूसरी सैटेलाइट LUMELITE-4 एक एडवांस सैटेलाइट है, जिसका वजन 16 किलो है। इसे एक बहुत ही उच्च आवृत्ति डेटा विनिमय प्रणाली को प्रदर्शित करने के लिए विकसित किया गया है। इसे सिंगापुर की समुद्री सुरक्षा के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: Climate Change Report: ग्रीनहाऊस गैसों से पूरी दुनिया प्रभावित, बाढ़, सूखा और हीटवेव ने फसलों के उत्पादन में की भारी कमी

Exit mobile version