Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंJammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP शेख आदिल पर गिरी...

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP शेख आदिल पर गिरी गाज, जानें किस कारण गृह विभाग ने दिया निलंबन का आदेश 

Date:

Related stories

Top 10 Headlines : हल्द्वानी में कर्फ्यू से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तक, देखें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/2UKpx4FQHwU?si=g2SNi-5g5ZpczCDq Top 10 Headlines हल्द्वानी में उपद्रवियों को लेकर प्रशासन सख्त…...

Jammu and Kashmir News: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक DSP को उसके पद से गृह विभाग ने निलंबन का आदेश दे दिया है। बताया जा रहा है गृह विभाग ने यह फरमान सभी जांच प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सुनाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उक्त DSP की गिरफ्तारी पिछले माह ही हो गयी थी। तब उस पर आरोप था, कि वह आतंकवादियों को बचाने के लिए पैसे लेता था। इसके अलावा उस पर आरोप था, कि उसने कई महिलाओं के साथ बदसलूकी (रेप) की थी। बता दें कि यह DSP सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव भी रहता था। ऐसे में वह अपने आप को सोशल मीडिया स्टार भी समझने लगा था। जानकारी के मुताबिक इस DSP के ट्विटर पर 44,700 फॉलोअर्स हैं।

DSP शेख आदिल मुश्ताक पर सनसनीखेज खुलासा

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक को लेकर गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पिछले माह आतंकवादियों से सांठगांठ के एवज में गिरफ्तार किया गया था। यही नहीं उन पर आरोप था, कि वह लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों उमर आदिल डार और मुजल्लिम जहूर से 2.7 लाख रुपए उन्हें बचाने के लिए लिया। जांच में खुलासा हुआ है, कि उन्होंने कई और लोगों से भी पैसे ऐंठे हैं। जब जांच आगे बढ़ी तो मालूम चला वह लड़कियों को ब्लैकमेल करके उनके साथ संबंध बनाता था। इस सम्बन्ध में जब पुलिस को सूचना मिली तो उसके घर पहुंची। ऐसे में वह वहां से दीवार कूदकर फरार हो गया। 

DSP के ट्विटर पर 44,700 फॉलोअर्स 

बता दें डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक के ट्विटर पर 44,700 फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहता है। इस सम्बन्ध में जांच में पता चला कि वह कुछ इमेज को बदलने और डिलीट करने सबूत मिटाने का प्रयास किया है। फ़िलहाल उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। विभाग ने उसे पद से निलंबित कर दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here