Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंबम धमाकों से दहला जम्मू-कश्मीर! पिछले 72 घंटो में 4 आंतकी हमले;...

बम धमाकों से दहला जम्मू-कश्मीर! पिछले 72 घंटो में 4 आंतकी हमले; जानें क्या है सर्च ऑपरेशन से जुड़े ताजा अपडेट?

Date:

Related stories

Viral Video: Article 370 को लेकर J&K में चढ़ा सियासी पारा! BJP, NC विधायकों की मौजूदगी में जमकर हुई हाथापाई; देखें वीडियो

Viral Video: भारत के विभिन्न हिस्सों में आज डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबरें चर्चा में है। चौक-चौराहों से लेकर चाय की दुकानों तक में अमेरिका की राजनीति और भारत पर इसका क्या प्रभाव होगा, इसको लेकर चर्चा हो रही है।

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं।

Turkey Terror Attack: Middle East में खलबली! तुर्की ने Iraq-Syria के कई हिस्सों पर किया हवाई हमला; पढ़ें रिपोर्ट

Turkey Terror Attack: मध्य पूर्व (Middle East) में जंग की एक नई दास्तां छिड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की (Turkey) की राजधानी अंकारा (Ankara) में हुए आतंकी हमले के बाद एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) आर्मी ने Iraq और Syria के कई हिस्सों में एयरस्ट्राइक (Turkish Airstrike) किया है।

Gagangir Terror Attack पर J-K CM Omar Abdullah और Farooq Abdullah के बीच मतभेद, NC चीफ बोले ‘यहां पाकिस्तान बना…’

Gagangir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनीर नामक स्थान पर हुए आतंकी हमले को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

INDIA गठबंधन में दरार? Jammu Kashmir में Omar Abdullah के शपथ से पहले Congress का सरकार को बाहर से समर्थन का ऐलान, क्या होगा...

Omar Abdullah Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। दरअसल आज दशक भर बाद जम्मू-कश्मीर में चुनी हुई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है और उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ (Omar Abdullah Oath Ceremony) ली है।

J&K Terror Attack: भारत देश का मस्तक कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 72 घंटों के अंदर 4 आतंकी हमले होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पहले आतंकियों ने जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं के बस को निशाना बनाया। इसके बाद कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग की तो वहीं डोडा में भी 11 व 12 जून को आंतकियों ने हमले की साजिश रच गोलीबारी व बमबारी की जिससे पूरा कश्मीर दहल उठा है।

जम्मू के विभिन्न हिस्सों में हुए इन आतंकी हमले के बीच ही भारतीय सेना व जम्मू पुलिस लगातार तत्पर है और आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर उन्हें मार गिराने का काम कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार आंतकी हमले में शामिल दो आतंकियों को मार गिराया गया है तो वहीं कुपवाड़ा से भी ओवर ग्राउंड वर्कर के गिरोह को दबोचा गया है जो आंतकियों की मदद कर रहे थे।

72 घंटों में 4 आतंकी हमले

जम्मू इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल यहां 9 जून से लेकर 12 जून तक के बीच 4 आतंकी हमले होने की खबर सामने आ चुकी है। सबसे पहले बात करें रियासी की, तो यहां 9 जून को शाम 6 बजे के बाद आतंकियों ने घात लगाकर श्रद्धालुओं की एक बस पर हमला बोला था जिसमें ड्राइवर समेत 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

जम्मू के कठुआ जिले में स्थित हीरानगर के एक गांव में भी 11 जून को आतंकियों ने हमला बोल दिया था जिसमें कई ग्रामीण घायल हुए थे। हालाकि DIG व SSP के निर्देशों के बाद यहां सर्च ऑपरेशन चला कर हमले में शामिल एक आतंकी को मार गिराया गया था। इसके बाद आतंकियों ने 11 जून को ही मध्य रात्रि में डोडा मे स्थित भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर पुलिस की ज्वॉइंट चेकपोस्ट पर हमला बोल दिया 5 पुलिस के जवान जख्मी हुए थे। वहीं डोडा में ही विगत दिवस यानी 12 जून को मध्य रात्रि में कोटा टॉप नामक स्थान पर आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें कॉन्सटेबल फरीद अहमद जख्मी हो गए।

एक्शन मोड में भारतीय सेना

आतंकियों द्वारा जम्मू के अलग-अलग हिस्सों को निशाना बनाने के बाद भारतीय सेना भी एक्शन मोड में है। इस क्रम में रियासी में 9 जून को हुए हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए स्केच जारी कर 20 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।

इसके अलावा सेना की ओर से कठुआ, हीरानगर, कोटा टॉप एरिया व डोडा समेत अन्य प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

डोडा पुलिस ने जारी किया स्केच

जम्मू के डोडा में हुए हमले में शामिल आंतकियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं।

डोडा पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से आतंकियों की स्केच जारी की है और प्रति आतंकियों पर 5 लाख रुपये का कैश ईनाम भी रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर ये आतंकी नजर आएं तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories