Home देश & राज्य Jammu Kashmir News: कुलगाम में सेना का जवान हुआ लापता, इंडियन आर्मी...

Jammu Kashmir News: कुलगाम में सेना का जवान हुआ लापता, इंडियन आर्मी को है अपहरण की आशंका  

0
Jammu Kashmir News
Jammu Kashmir News

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां से एक सेना का जवान लापता हो गया है। ऐसे में सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है। बताया जा रहा सेना का यह जवान लद्दाख में तैनात था, लेकिन ईद मनाने के लिए सेना का जवान छुट्टी लेकर अपने पुश्तैनी घर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अचथल गांव में आया था। ऐसे में अब खबर मिली है, कि जवान कुछ लेने के लिए बाहर गया, तब से वह घर नहीं लौटा। वहीं इस मामले पर सेना का कहना है, कि हमें आशंका है, कि हमारे जवान का अपहरण हुआ है। इसलिए हमने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। 

जम्मू कश्मीर के कुलगाम से जवान हुआ लापता 

इस बात से झुठलाया नहीं जा सकता कि घाटी में अक्सर सेना के जवानों को टारगेट किया जाता है। इस बात से हर कोई वाकिफ है, कि ये सारे काम आतंकवादियों का होता है। बदला लेने के लिए अक्सर आतंकवादी संगठन सेना के परिवार को निशाना बनाते हैं, या फिर जवान को ही टारगेट करते हैं। 

बहरहाल इधर बताया जा रहा जम्मू कश्मीर में जिस जवान की लापता होने की खबर है, उसका नाम ‘जावेद अहमद वानी’ है। बताया जा रहा है, सेना का यह जवान शनिवार को अपने अल्टो कार से मार्केट में कुछ सामान लाने के लिए निकला। लेकिन रात हुई तो घर वाले जावेद अहमद वानी को ढूढ़ने लगे। पूरी रात बीत गई लेकिन वानी नहीं आए। ऐसे में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद इस बात की भनक इंडियन आर्मी को लग गई ऐसे में भारतीय सेना ने पूरे कुलगाम घाटी में रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। ऐसे में उन्हें जावेद अहमद वानी की अल्टो कार पारन हॉल के पास मिली। 

सेना ने क्या जानकारी दी ? 

इस मामले पर सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया है, कि हमारा एक जवान जो कि लद्दाख में तैनात था। वह अपने गांव छुट्टी मनाने आया था। ऐसे में अब वह लापता है।  हमें शक है, कि उसका अपहरण हुआ है। वह शनिवार से अब तक घर नहीं लौटा है। वहीं कई न्यूज़ एजेंसी और न्यूज़ 18 के मुताबिक सेना को मिली कार में खून के धब्बे मिले हैं। ऐसे में देखा जाए तो सेना का शक बिल्कुल सही है।    

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version