Home ख़ास खबरें Jammu & Kashmir News: राजौरी में सेना के कैंप पर अटैक, सुरक्षाबलों...

Jammu & Kashmir News: राजौरी में सेना के कैंप पर अटैक, सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir News: आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के एक शिविर पर किया हमला जिसका नतीजा नाकामयाब रहा और फिलहाल एनकाउंटर जारी है।

0
Jammu Kashmir News
Jammu Kashmir News

Jammu & Kashmir News: जम्मू में सेना के साथ आतंकियों की बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि राजौरी में गुंधा खवास इलाके में आतंकियों ने हमला किया जिसके बाद सेना मुंह तोड़ जवाब दिया। दोनों की तरफ से फायरिंग की घटना सामने आ रही है और इस बारे में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने जानकारी दी है। राजौरी के सुदूर गांव में हमले की खबर है जहां आर्मी पिकेट पर हमला किया गया जहां अभी भी सेना आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और इलाके में अभी फायरिंग चल रही है।

एक जवान घायल और एक आतंकी ढेर

लेफ्टिनेंट कर्नल के अनुसार राजौरी के एक सुदूर गांव में सेवा के नए शिविर पर आतंकियों ने बड़ा हमला किया जिसमें एक जवान घायल है और जवाबी कार्रवाई में सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं एक आतंकी भी फायरिंग की घटना में ढेर बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 4:00 बजे सुबह आतंकियों ने कैंप पर हमला किया और आतंकियों के हमले की जानकारी न होने की वजह से एक जवान बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी

फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है। इस हमले के बाद से सेना और भी जागरूक हो गए हैं ताकि कोई भी आतंकी आगे नुकसान न पहुंचा सके। वे जंगल के चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनो से जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले काफी हद तक बढ़ गए हैं और वह वे दिन शिविर को निशाना बना रहे हैं। जब आतंकियों की तरफ से हमला किया गया तो गांव के लोग सचेत हो।

भारतीय सेना को बनाया गया मजबूत

भारतीय सेना को मजबूत बनाने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए 3000 अतिरिक्त जवानों को हाल ही में उतारा गया है। इसके अलावा 513 कमांडो भी वहां मौजूद है। यह तो तय है कि आतंकियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देना भारतीय सेना बखूबी जानती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version