Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यJammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने टॉप आतंकी कमांडर को किया ढेर, सेना...

Jammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने टॉप आतंकी कमांडर को किया ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

Jammu-Kashmir: हिंदुस्तान की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि, जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई। सेना और आतंकियों के बीच इस मुठभेड़ में टॉप आतंकी कमांडर के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों को पुलवामा के परीगाम‌ गांव में आतंकियों के छिपे रहने की सूचना मिली थी। ऐसे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो उसमें आतंकियों और सेना की मुठभेड़ देखने को मिली।

सेना ने टॉप आतंकी कमांडर को किया ढेर

कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में टॉप आतंकी कमांडर ढेर हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस एनकाउंटर के बाद इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलवामा के परीगाम‌ में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद रात 11:30 के करीब सुरक्षा बलों और आतंकियों ने एक दूसरे के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद इस फायरिंग में एक आतंकी के मारे जाने की खबर मिल रही है। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, फिलहाल सेना घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

घाटी में 50 के आसपास आतंकी सक्रिय

इससे पहले भी 18 जुलाई को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुंछ में मुठभेड़ देखने को मिली थी। ‌ इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। ऐसा बताया जा रहा है कि, कश्मीर घाटी में अभी भी 50 के आसपास आतंकी सक्रिय हैं। इसी के साथ ये भी सूचना मिली है कि, 20 से 24 विदेशी आतंकी भी घाटी में रह रहे हैं। कुछ समय पहले डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि, उन्होंने चारों तरफ से आतंकी इकोसिस्टम को घेर लिया लिया है। चाहे वह पत्थरबाजों पर कार्यवाई हो या अलगाववादी, फाइनेंसरों पर कार्यवाी हो या सीमा पार से ड्रोन के जरिए आने वाले हथियारों को जब्त करना हो।‌ ऐसे में आपको बता दें कि, कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों और पुलिस ने काफी हद तक आतंक को कंट्रोल में रखा हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories