Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यJammu Kashmir: पुंछ इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान दो सैनिकों की मौत,...

Jammu Kashmir: पुंछ इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान दो सैनिकों की मौत, उफनाती नदी पार करते हुए गंवाई जान

Date:

Related stories

Jammu Kashmir: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में भी पिछले कुछ समय से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से वहां की ज्यादातर नदियां और नाले उफान पर है। इसी के साथ ही जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में खराब मौसम देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा को भी रोकना पड़ा। वहीं जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई जगहों पर भूस्खलन देखा गया है। ऐसे में आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर की उफनाती नदी को पार भारतीय सेना के 2 जवान बह गए।

उफनाती नदी पार करते हुए 2 सैनिकों ने गंवाई जान

दरअसल ये घटना बीते शनिवार की है। जहां जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक उफनाती नदी में दो भारतीय सैनिक तेज बहाव के कारण बह गए। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि, इनमें से एक सैनिक की पहचान नायाब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में की गई है। वहीं दूसरे जवान के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसे में सेना के 16 कॉर्प्स के कमांडिंग ऑफिसर और जवानों ने नया सूबेदार कुलदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पेज पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंक नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।

यह भी पढ़ें : Manish Sisodia की जब्त संपत्ति पर बोले CM केजरीवाल, झूठ फैला रही BJP, एजेंसियां बना रहीं दबाव

लोगों को नदियों से दूर रहने की दी सलाह

इसी कड़ी में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुंछ के सुरानकोटे के पोशाना में ये सैनिक डोगरा नाला पार कर रहे थे लेकिन भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण वे पानी के तेज बहाव में बह गये। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, सेना पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। इस बीच पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों को भारी बारिश के बाद नदियों से दूर रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : मॉनसून में Hairfall की टेंशन को करें बाय-बाय, घर पर आसानी से बनाएं ये मेजिकल मास्क फिर कभी नहीं टूटेंगे बाल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories